Sameer Wankhede vs Nawab  Malik : मुंबई एनसीबी (Mumbai NCB)के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Former Zonal Director Sameer Wankhede) को सोशल मीडिया पर धमकी मिली है. दरअसल, उन्होंने बीते दिन ही एनसीपी के नेता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik)के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज करवाने के अगले ही दिन उन्हें यह धमकी मिली है. 


मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बताया था कि समीर वानखेड़े की शिकायत के बाद बीते दिन गोरेगांव पुलिस ने नवाब मलिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 500, 501 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. वहीं, समीर वानखेड़े ने अब धमकी मिलने की जानकारी गोरेगांव पुलिस स्टेशन को दी है. साथ ही उन्हें जो मैसेज आया है वह भी उन्होंने पुलिस के साथ शेयर कर दिया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 


पहले मलिक ने भी लगाया था धमकी मिलने का आरोप 


दरअसल, बॉलीवुड में पिछले साल सामने आए कथित ड्रग्स मामले के बाद से ही समीर वानखेड़े और नवाब मलिक के बीच तनाव देखा गया था. पिछले साल भी दोनों के बीच धमकियों को लेकर ही मामला सुर्खियों में था. तब नवाब मलिक ने दावा किया था कि उन्हें धमकी मिल रही है कि वे एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को टारगेट ना करें, जिसके बाद नवाब  मलिक की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. 


समीर वानखेड़े ने पहले भी महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police)में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया था कि उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. समीर वानखेड़े ने अपनी शिकायत में कहा था कि सिविल कपड़े पहने कई लोग उनका पीछा कर रहे थे. 


ये भी पढ़ें : 


CBI रेड के बीच सिसोदिया ने शेयर किया दिल्ली का शिक्षा गीत, कहा - 'मुझे तुम्हारी साज़िशें तोड़ न सकेंगी'


CBI Raid at Manish Sisodia's House: मनीष सिसोदिया के घर CBI के छापे पर सीएम केजरीवाल का पहला रिएक्शन, बोले- दिल्ली के अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे