Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को सुलझाने वाली दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) के 12 अधिकारियों को जान से मारने की धमकी मिली है. इस धमकी के बााद अधिकारियों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.

 

सूत्रों के मुताबिक, कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा की धमकी के बाद स्पेशल सेल के अधिकारियों को सुरक्षा दी गई है. इनमें स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल, डीसीपी राजीव रंजन, मनीषी चंद्रा, एसीपी ललित मोहन नेगी, हृदय भूषण, वेद प्रकाश व राहुल विक्रम, इंस्पेक्टर विक्रम दहिया, विनोद कुमार, रविन्द्र जोशी, निशांत दहिया और सुनील कुमार राजैन शामिल हैं.



देखते हैं कौन बचाता है... - धमकी में कहा गया


स्पेशल सीपी और दोनों डीसीपी को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है जबकि अन्य अधिकारियों के साथ 24 घंटे एक पीएसओ मौजूद रहेगा. दरअसल, पंजाब के गैंगस्टर हरविंदर रिंडा के सहयोगी लखबीर सिंह लांडा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अधिकारियों को धमकी दी. इसमें कहा गयाा कि, मैं एक बात बता देता हूं कि सभी की फोटो है हमारे पास है... अगर हमारी गलियां में दिख गए तो अच्छी बात है अगर नहीं दिखते तो तुम्हारी गलियों में ही घुस के मारेगे... अब देखते हैं कौन बचाता है' 


धमकी में आगे ये भी कहा गया...


इसमें ये भी धमकी दी गई कि अगर स्पेशल सेल का कोई भी अधिकारी पंजाब में घुसने ने की कोशिश ना करे. वहीं, इस धमकी के बाद माना जा रहा है कि ये स्पेशल सेल के अधिकारियों को अपना टारगेट बना सकते हैं जिसके चलते इनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.


यह भी पढ़ें.


India China Clash: गृह मंत्री का गंभीर आरोप, कहा- कांग्रेस ने चीनी दूतावास से लिया था शोध के लिए पैसा, अधीर रंजन का पलटवार