Anti India Slogan In Karnataka Assembly: कर्नाटक विधानभा के बाहर पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कर्नाटक में राज्यसभा सांसद नसीर हुसैन की जीत के बाद विधानसभा के बाहर उनके समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए.


इस नारेबाजी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. कर्नाटक पुलिस ने इस मामले में हावेरी के मोहम्मद शाबी, बेंगलुरु के मुनव्वर और दिल्ली के इम्तियाज को गिरफ्तार किया है. 


क्या है मामला?
राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार नसीर हुसैन की जीत के बाद कथित रूप से उनके समर्थकों द्वारा कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. इसके बाद विधानसभा सुरक्षा विभाग की ओर से विधानसभा थाने में शिकायत दर्ज करायी गई. बीजेपी ने इस घटना की निंदा की और बाद में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के सामने विरोध प्रदर्श किया. वीडियो फुटेज की जांच के लिए प्राइवेट एफएसएल को भेजा गया है.





एफएसएल रिपोर्ट में नारेबाजी की पुष्टि?

बीजेपी ने सोमवार‌(4 मार्च) को दावा किया कि एफएसएल रिपोर्ट में कांग्रेस नेता के समर्थकों द्वारा कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए जाने की पुष्टि हुई है.


पार्टी ने एक्स हैंडल पर एक रिपोर्ट पोस्ट करते हुए दावा किया कि यह फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की है. एफएसएल अधिकारियों ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने दावा किया है कि उन्हें अभी तक एफएसएल रिपोर्ट नहीं मिली है.


'कर्नाटक जनता को बरगला रही है कांग्रेस'


बीजेपी ने सोशल मीडिया पर कहा,"रिपोर्ट ने साबित कर दिया है कि कांग्रेस नेता सच्चाई को तोड़-मरोड़ कर पेश करने और झूठी खबरें फैलाने में माहिर हैं. कर्नाटक की जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश करने वाली कांग्रेस बेनकाब हो गई है. वह 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे को 'नसीर साब' जिंदाबाद बता रही है."


पार्टी ने मंत्री प्रियांक खड़गे से कर्नाटक के लोगों से माफी मांगने की मांग की है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र, विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक व बीजेपी के पूर्व महासचिव सी.टी. रवि ने सरकार को रिपोर्ट सार्वजनिक करने की चुनौती दी है.


ये भी पढ़ें:UP Lok Sabha Chunav 2024: निषाद पार्टी की डिमांड बन सकती है BJP के लिए सिर दर्द, सपा के गढ़ में रखी ये मांग