JMB के गिरफ्तार तीन आतंकी बंगाल में मॉड्यूल बनाने की कोशिश में थे: एसटीएफ अधिकारी
न्यू-जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के गिरफ्तार तीन आतंकवादियों से पूछताछ में सामने आया कि ये पश्चिम बंगाल में मॉड्यूल बनाने की फिराक में थे. कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल ने ये जानकारी साझा की है.
कोलकाता से गिरफ्तार किए गए न्यू-जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के तीन आतंकवादी पश्चिम बंगाल में मॉड्यूल बनाने की फिराक में थे. कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है.
उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि शक है कि प्रदेश के कुछ जिलों में उनके सहयोगी हो सकते हैं. अधिकारी के मुताबिक, “शुरुआती पूछताछ में पता चला कि जेएमबी के सदस्य पश्चिम बंगाल में मॉड्यूल बनाने की कोशिश कर रहे थे. इन आतंकवादियों के अल कायदा या हरकत-उल-जिहाद अल-इस्लामी (हूजी) जैसे आतंकी समूहों से संबंध हो सकते हैं. उनके पास से बरामद दस्तावेज इस बात की ओर इशारा करते हैं.”
एसटीएफ ने रविवार को दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके से जेएमबी के सदस्य नजी उर रहमान, रबी उल इस्लाम और साबिर को गिरफ्तार किया था. वे बांग्लादेशी नागरिक हैं और उन्होंने किराए पर कमरा लेने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था.
10 आतंकवादी जम्मू-कश्मीर सहित भारत के विभिन्न हिस्सों में चले गए हैं
बता दें, जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के कम से कम 15 आतंकवादी इस साल की शुरुआत से पड़ोसी देश से पश्चिम बंगाल की सीमा में प्रवेश कर गए हैं. साथ ही उनमें से 10 आतंकवादी जम्मू-कश्मीर सहित भारत के विभिन्न हिस्सों में चले गए हैं. कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी साझा की थी. एसटीएफ के अधिकारी के मुताबिक 15 में से शेष पांच आतंकवादी पश्चिम बंगाल में ही रुक गए, जिनमें से बांग्लादेशी मूल के तीन आतंकवादियों को रविवार को दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया जिनसे पूछताछ में पश्चिम बंगाल में मॉड्यूल बनाने की बात बतायी.
यह भी पढ़ें.