(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे तीन बांग्लादेशी, असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने बताया क्या था मकसद
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों बांग्लादेशियों को त्रिपुरा से लगी अंतरराज्यीय सीमा से होते हुए असम के करीमगंज जिले में प्रवेश करने की कोशिश करते समय पकड़ा गया.
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार (20 अगस्त, 2024) को कहा कि असम पुलिस ने भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में तीन बांग्लादेशियों को पकड़ा और उन्हें पड़ोसी देश को सौंप दिया है.
उन्होंने बताया कि तीनों बांग्लादेश के राजशाही जिले के रहने वाले हैं और काम के लिए चेन्नई जाने की योजना बना रहे थे. हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'असम पुलिस ने कल रात तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा, जो त्रिपुरा की ओर से भारत में घुसे थे.'
मुख्यमंत्री बिस्व सरमा ने बताया कि उनकी पहचान मोहम्मद अबू शैद, असदुल इस्लाम और मोहम्मद सरवर के रूप में हुई है. मुख्यमंत्री सरमा ने बताया कि उनमें से एक के पास आधार कार्ड मिला और उसने दूसरी बार भारत में प्रवेश किया था.
सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, 'तीनों का इरादा मजदूरी के लिए चेन्नई जाने का था. उन्हें वापस बांग्लादेश भेज दिया गया है.' एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों बांग्लादेशियों को त्रिपुरा से लगी अंतरराज्यीय सीमा से होते हुए असम के करीमगंज जिले में प्रवेश करने की कोशिश करते समय पकड़ा गया.
एक अन्य घटना में सोमवार रात धुबरी में एक बांग्लादेशी महिला को हिरासत में लिया गया और उसे उसके देश के अधिकारियों को सौंप दिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान महिला ने दावा किया कि वह 15 अन्य लोगों के साथ 17 अगस्त को बांग्लादेश से निकली थी और अगले दिन सीमा के दोनों ओर दो दलालों की मदद से उसने भारत में प्रवेश किया था.
उसने दावा किया कि उसके पति सहित चार लोगों ने एक घर में शरण ली थी, लेकिन बाद में वे अलग हो गए तथा पुलिस ने उसे पकड़ लिया.