पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के उलुबेरिया शहर में काली पूजा के अवसर पर एक घर में लगी आग ने एक भयानक त्रासदी को जन्म दिया. जानकारी के अनुसार शनिवार (2 नवंबर) को हुई इस घटना में तीन छोटे बच्चों ने अपनी जान गंवाई, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है. बताया जा रहा है कि ये आग इतनी तेजी से फैली कि इसे काबू कर पाना मुश्किल हो रहा था.  


दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिलते ही दो फायर ट्रक तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि काफी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. रंजन कुमार घोष, डिविजनल फायर ऑफिसर ने बताया कि जले हुए शवों को घर से बरामद किया गया और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. ऑफिसर ने बताया कि ये  बच्चे 9 साल, 4 साल, और 2.5 साल के थे. जिनकी मौत ने पूरे समुदाय को हिलाकर रख दिया है.


दमकल की गाड़ी समय पर न आती तो स्थिति और भी गंभीर होती 
डिविजनल फायर ऑफिसर ने बताया कि अगर दमकल की गाड़ियों ने समय पर काम नहीं किया होता तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी. आग की लपटें तेजी से बढ़ रही थीं जिससे आस-पास के बाकी घरों को भी खतरा था. दमकलकर्मियों ने पूरी मुस्तैदी से आग को बुझाने का प्रयास किया जिससे और जान-माल की हानि को कंट्रोल में किया जा सका.


लोगों में दहशत का माहौल
इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा मानकों और आग की चेतावनी की आवश्यकता को रेखांकित किया है. स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अग्निशामक उपकरणों का उपयोग करें और सुरक्षा उपायों का पालन करें ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं से बचा जा सके. इस घटना के बाद आस-पास में दहशत का माहौल बना हुआ है. 


ये भी पढ़ें : Home Minister Efficiency Medal: NCB के 14 अधिकारियों को गृह मंत्रालय ने दिया अवार्ड, ड्रग्स की रोकथाम को लेकर बेहतरीन काम का मिला इनाम