नई दिल्ली: बिहार में सियासी उठापटक के बाद अब गुजरात से भी बड़ी खबर आयी है. एक दिन में गुजरात कांग्रेस के तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है.
इस्तीफा देने वाले विधायकों में पीआई पटेल, बलवंतसिंह छत्रसिंह राजपूत और तेजस्वीबेन पटेल का नाम शामिल हैं. पीआई पटेल ने ना सिर्फ इस्तीफा दिया बल्कि बीजेपी का दामन भी थाम लिया है. आपको बता दें गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. इनमें कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल की सीट भी है.
अहमद पटेल को राज्यसभा पहुंचने के लिए 46 वोटों की जरूरत है. कांग्रेस के पास गुजरात में 56 विधायक हैं, तीन विधायकों के इस्तीफे के बाद यह नंबर घटकर 53 हो गया है.
कांग्रेस की मुसाबत यहीं खत्म नहीं होती. कांग्रेस छोड़ चुके शंकरसिंह वाघेला, उनके बेटे और राघव सिंह पटेल ने इस्तीफा नहीं दिया है. शंकर सिंह वाघेला के साथ अभी तक 10 और विधायक भी बैठक कर चुके हैं. यह 10 विधायक अहमद पटेल के साथ नामांकन के वक्त भी मौजूद नहीं थे.
ऐसे में अगर वाघेला और उनके ग्रुप के विधायक कांग्रेस के खिलाफ वोट करते हैं तो अहमद पटेल के राज्यसभा जाने के सपने पर ब्रेक लग सकती है.