नई दिल्ली: नोएडा-दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर पर आज देर शाम कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जिस कारण नोएडा सेक्टर 14-नोएडा गेट से महामाया फ्लाइओवर तक सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां फंस गई. गाड़ियों में फंसे लोग जाम के दौरान काफी परेशान नजर आए.
नोएडा-दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर पर लगे जाम के कारण लोगों का बुरा हाल हो गया. इस जाम में गाड़ियों के साथ ही एंबुलेंस भी फंस गई. वहीं मौके पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस मौजूद है. ट्रैफिक पुलिस ने जाम को खोलने का काम किया.
3-4 किलोमीटर लंबा जाम
नोएडा-दिल्ली चिल्ला बॉर्डर पर सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां लगभग 3-4 किलोमीटर लंबे जाम में फंस गई. जाम की सूचना के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने का प्रयास किया. हालांकि जाम लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.
बता दें कि लॉकडाउन खुलने के बाद से ही नोएडा-दिल्ली बॉर्डर्स पर सुबह और शाम जाम की स्थिति बन जाती है. नोएडा-दिल्ली के डीएनडी बॉर्डर पर आश्रम में चल रहे निर्माण कार्यों की वजह से भी दिल्ली-नोएडा के सभी बॉर्डर्स में जाम की स्थिति बन जाती है.
यह भी पढ़ें: ट्रैफिक ऑफिस से लेकर थानों तक में धूल फांक रहे हैं वाहन, जानें- क्यों परेशान हैं पुलिस कर्मी