नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में नकली नोट छापने और उसे हवाला कारोबारियों के जरिए चलाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 18 लाख रुपए के नकली नोट भी बरामद हुए हैं.


आरोपियों में हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला 37 साल का मनोज, दिल्ली वासी 36 साल का आजाद सिंह और सोनीपत का ही रहने वाला 27 साल का सुनील शामिल है.


पुलिस उपायुक्त (विशेष शाखा) संजीव कुमार यादव ने बताया, "नरेला के सिंघोला गांव से तीनों को शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार किया गया. उनकी कार से 18 लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुए."


यादव ने बताया, "गिरोह का सरगना आजाद सोनीपत स्थित अपने घर पर स्कैनर और प्रिंटर की मदद से 2,000 रुपये के नोटों का स्कैन कर नकली नोट छापता था. मनोज के हवाला कारोबारियों और सट्टेबाजों से अच्छे संबंध हैं, जिनकी मदद से वह नकली नोट कमिशन के तौर पर चलाता था."