कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ भारत की जंग में विदेशों से मदद मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में भारतीय नौसेना के तीन युद्धपोत ऑक्सीजन से भरे कंटेनर्स, ऑक्सीजन सिलेंडर्स व मेडिकल से संबंधित सामान लेकर भारत पहुंचे. कोरोना महामारी को देखते भारतीय नौसेना ऑपरेशन समुद्र सेतु-2 के माध्यम से देश में मेडिकल सहायता लाने में जुटी है.


INS त्रिकंद मुंबई पहुंचा


नौसेना का जहाज आईएनएस त्रिकंद 40 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन क्रायोजनिक कंटेनर्स में लेकर सोमवार को मुंबई पोर्ट पर पहुंच गया. इसी प्रकार आईएनएस ऐरावत सिंगापुर से राहत सामग्री लेकर विशाखापट्टनम पहुंचा. आईएनएस ऐरावत के जरिए 3,898 ऑक्सीजन सिलेंडर, 10,000 रैपिड एंटीजन टेस्ट किट, 450 पीपीई सूट, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और 20 मीट्रिक टन के खाली क्रायोजनिक टैंक भारत पहुंचे हैं.


ऑपरेशन समुद्र सेतु में जुटे हैं नौसेना के 9 युद्दपोत


इसके अलावा भारतीय नौसेना का आईएनएस कोलकाता भी 54 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन, 400 ऑक्सीजन सिलेंडर और 47 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स लेकर न्यू मैंगलोर पहुंच चुका है. कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी के चलते इंडियन नेवी ने विदेशों से ऑक्सजीन कंटेनर और दूसरे मेडिकल उपकरण लाने के लिए अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान को ऑपरेशन समुद्र-सेतु का नाम दिया गया है. इस ऑपरेशन में नौसेना के कुल 9 युद्धपोत जुटे हुए हैं. आईएनएस तलवार पहले ही 5 मई को लिक्विड ऑक्सीजन लेकर बहरीन से मंगलौर पहुंच गया था. 


भारत में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. ऐसे हालात में कोविड महामारी के खिलाफ भारत की जंग में दुनिया भर के कई देश भारत का साथ दे रहे हैं. अमेरिका, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, सिंगापुर, न्यूजीलैंड, स्वीडन, कुवैत, आयरलैंड, बेल्जियम, रोमानिया और मॉरीशस जैसे कई देश भारत को कोरोना से लड़ने के लिए चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करवा रहे हैं. दूसरे देशों से मिलने वाली चिकित्सकीय को भारत लाने की जिम्मेदारी भारतीय नौसेना बखूबी निभा रही है.


ये भी पढ़ें- 


पंजाब से लेकर गुजरात और तमिलनाडु तक कोरोना का कोहराम, जानें आज देश में कहां कितने आए नए मामले


अभिनेता मोहन जोशी कोरोना पॉजिटिव, ले चुके थे कोविड वैक्सीन की दोनों डोज