Randhir Jaiswal On Indians Missing In Iran: भारत के तीन नागरिक लापता हैं. ये लोग बिजनेस के सिलसिले में ईरान गए थे. मामले को लेकर ज्यादा जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार (31 जनवरी, 2025) को कहा कि ईरान में तीन भारतीय नागरिक लापता हो गए हैं और भारत ने इस मुद्दे को तेहरान के समक्ष गंभीरता से उठाया है.


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘यह मामला दिल्ली स्थित ईरानी दूतावास और तेहरान स्थित ईरानी विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया गया है.’’


'बिजनेस के लिए गए थे ईरान'


उन्होंने कहा, ‘‘विदेश मंत्रालय और तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ईरान के अधिकारियों के संपर्क में हैं. लापता नागरिकों का पता लगाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनकी सहायता का अनुरोध किया गया है. हम उनके परिवारों के संपर्क में हैं. ये लोग व्यापार के लिए ईरान गए थे.’’






रूस में लापता भारतीयों का मुद्दा भी उठाया


साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने रूस में लापता भारतीयों के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने कहा, “रूस में 16 लोग लापता हैं और हम लोग रूस के अधिकारियों के संपर्क में हैं.”


इसके अलावा, कांगो में चल रहे संघर्ष भारतीयों की सुरक्षा पर रणधीर जायसवाल ने कहा, “कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में हमने देखा कि कुछ शहरों और कुछ क्षेत्रों में संघर्ष चल रहा था. वहां पर करीब 25 हजार भारतीय रहते हैं. गोमा में लगभग एक हजार भारतीय रह रहे थे, लेकिन उनमें से ज्यादातर लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं.”


ये भी पढ़ें: 'अमेरिका ही नहीं, पूरी दुनिया में रह रहे भारतीयों को वापस लेने के लिए तैयार', अवैध प्रवासियों पर ट्रंप के एक्शन पर बोला MEA