सोपोर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सोपोर के अमरगढ़ में बीती रात घेर लिया था. सुबह गोलीबारी रुकने पर तीनों आतंकियों के शव बरामद हुए. तीनों आतंकियों के पास से तीन एके 47 रायफल भी बरामद हुईं हैं.


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोपोर इलाके के अमरगढ़ में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने एक अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी और उन्होंने जवाबी कार्रवाई की.

तीनों आतंकियों के एनकाउंटर के बाद सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए फिलहाल इलाके में इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया गया है. इन तीन आतंकियों को मिलाकर जम्मू-कश्मीर में इस साल कुल 123 आतंकी मारे जा चुके हैं.

कल अनंतनाग में हिजबुल के आतंकी को किया था ढेर

कल अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी यावर निसार को मार गिराया था. इलाके में तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. यावर हाल में इलाके में हुई पत्थरबाजी की घटनाओं में लगातार शामिल था और पिछले माह के पहले सप्ताह में ही आतंकी संगठन से जुड़ा था. मारे गए आतंकी से एक SLR यानी SELF LOADED RIFLE, दो मैगजीन और चीन में बना हुआ ग्रेनेड बरामद किया गया है. आतंकियों के साथ फायरिंग की चपेट में आने से एक नागरिक की भी मौत हुई थी.