तीन सदस्यीय कमेटी गोवा मेडिकल कॉलेज में हुई मौतों की करेगी जांच, हाईकोर्ट तक पहुंचा है मामला
गोवा मेडिकल कॉलेज में अबतक 40 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब इस पूरे मामले की जांच के लिये तीन सदस्यों की कमेटी करेगी.
गोवा: गोवा के सरकारी अस्पताल में लगातारी हो रही मौतों की जांच के लिये तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. ये गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर आई बाधा की जांच करेगा. बता दें कि, यहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार को तकरीबन 40 लोगों की मौत हो गई है. यही नहीं राज्य सरकार ने इस मामले में अदालत से जांच की गुहार लगाई है.
इस कमेटी की अध्यक्षता डॉ बीके मिश्रा करेंगे, इसके अलावा डॉक्टर वीएन जिंदल और डॉक्टर तारिक थॉमस सदस्य होंगे.
Goa: A three-member committee has been formed to inquire into the oxygen supply issue at Goa Medical College & Hospital pic.twitter.com/qvgUTI0OHY
— ANI (@ANI) May 13, 2021
राज्य सरकार ने हाईकोर्ट को बताया
ये पूरा प्रकरण अब हाई कोर्ट पहुंच चुका है. बांबे हाई कोर्ट की गोवा बेंच ने गुरुवार को कहा कि, राज्य प्रशासन ने उसे बताया कि इनमें से कुछ मौतें ‘उपकरण संबंधी दिक्कतों’ से जुड़ी हो सकती हैं, जैसे ऑक्सीजन के कई सिलेंडरों को साथ जोड़ने से आपूर्ति के दौरान प्रेशर (दबाव) में कमी आना.
हाईकोर्ट की टिप्पणी
आपको बता दें कि, बेंच कथित रूप से चिकित्सकीय ऑक्सीजन की कमी से जीएमसीएच में कोविड-19 मरीजों की मौत से जुड़ी कुछ याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी. अदालत ने कहा कि केन्द्र सरकार सुनिश्चित करे कि गोवा को ऑक्सीजन का तय कोटा जल्द से जल्द उपलब्ध हो. राज्य में फिलहाल संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें.
पाबंदियों के बीच उत्तराखंड सरकार का फैसला, सस्ते राशन की दुकानें अब रोज तीन घंटे खुलेंगी