ग्रेटर नोएडा: दादरी में पुलिस और मेवाती गैंग के तीन शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मेवाती गैंग के बदमाशों ने पांच दिन पहले ईंट भट्टे पर मुनीम से लूटपाट की थी. बदमाशों ने हथियार के बल पर बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की और दो ट्रैक्टर और कैश लूट कर शातिर बदमाश फरार हो गए थे. तीनों शातिर बदमाशों को दादरी पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा है. पकड़े गये बदमाशों पर लूटपाट चोरी डकैती के लगभग एक दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. बदमाशों के पास से लूटा हुआ ट्रैक्टर अवैध तमंचा जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.


मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार


राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर दादरी पुलिस और एसओजी टीम ने मेवाती गैंग की तीन बदमाशों से मुठभेड़ हुई. मेवाती गैंग के शातिर बदमाशों ने 5 दिन पहले दादरी क्षेत्र से ईंट भट्टे के मुनीम को हथियार के बल पर बंधक बनाकर मारपीट कर लहूलुहान की स्थिति में फेंक कर दो ट्रैक्टर नगदी लूटकर शातिर बदमाश फरार हो गए थे. शातिर बदमाश लूटे हुए ट्रैक्टर को बेचने के लिए जा रहे थे. पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि शातिर बदमाश लूटे हुए ट्रैक्टर को बेचने के लिए जा रहे हैं. पुलिस ने ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे के पास उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन शातिर बदमाश अलग दिशा में भागने लगे, और पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी.


एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं


पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, तो तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया. घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह तीनों बदमाश गुलावठी थाना क्षेत्र जनपद बुलंदशहर के रहने वाले हैं. इन्होंने अपना नाम शाहरुख, अकील, और इमरान बताया है. इन पर एक दर्जन से अधिक चोरी, लूट, डकैती के मुकदमे हैं. शातिर अपराधी हैं. मूलतः मेवात के रहने वाले हैं, जो आकर बुलंदशहर में बस गए. इसमें इमरान पुलिस मुठभेड़ में बुलंदशहर में पहले भी घायल हो चुका है.


डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शातिर बदमाशों ने 5 दिन पहले भट्टे पर मुनीम को बंधक बनाकर ट्रैक्टर लूट लिया था. दादरी पुलिस और एसओजी टीम ने ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे के पास मुठभेड़ के बाद तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. लूट का टैक्टर बरामद किया गया है. तीनों शातिर किस्म के बदमाश हैं. जिन पर लूटपाट चोरी डकैती के लगभग एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. इनमें से पहले कई लोग जेल भी जा चुके हैं.