राजस्थान: झूंझुनू में एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव, 350 डॉक्टरों की टीम भेजी गई
देश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 166 हो गई है, बुधवार को यह संख्या 151 थी.कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक देश में तीन मौत हुई हैं.
जयपुर: राजस्थान के झुंझुनू से कोरोना वायरस को लेकर बड़ी खबर आयी है. झुंझुनू में एक ही परिवार के तीन सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने 350 डॉक्टरों की टीम को तुरंत झुंझुनू रवाना किया है. यह टीम इस इलाके के पांच किलोमीटर के दायरे में स्क्रीनिंग करेगी. इसके साथ ही झुंझुनू में फिलहाल बसों का संचालन रोका गया है. अब तक राजस्थान में कोरोना के सात मामले सामने आए हैं जिनमे से तीन नेगेटिव हो चुके हैं.
भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 166 हुई देश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 166 हो गई है, बुधवार को यह संख्या 151 थी. विदेशी मूल के 25 मरीज भी शामिल हैं. राज्यों के हिसाब से बात करें तो महाराष्ट्र में 45, केरल में 27, दिल्ली में 12, उत्तर प्रदेश में 17, कर्नाटक में 14, लद्दाख में 8, हरियाणा में 17, पश्चिम बंगाल में 1, पुद्दुचेरीचेरी में 1 और चंडीगढ़ में 1 पॉजिटिव केस सामने आया है. वहीं कोरोना से पीड़ित अब तक 15 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में तीन मौत हुई हैं.
अबतक कितने लोगों की मौत हुई? कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक देश में तीन मौत हुई हैं. कल मुंबई में 64 साल के व्यक्ति की मौत हो गई जो दुबई से लौटा था. इससे पहले 13 मार्च को कर्नाटक के कलबुर्गी के 76 साल एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जो सऊदी अरब से लौटा था. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली की 68 साल की महिला का 17 मार्च राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया था.
कोरोना के बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट आज से तीन दिनों के लिए बंद 19,20 और 21 मार्च को इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ बेंच बंद रहेगा. इन तीन दिनों में हाईकोर्ट में मुकदमों की सुनवाई नहीं होगी. हाईकोर्ट साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन के लिए बंद किया गया है. इन तीन दिनों के बदले 1 जून, 2 जून और 4 अप्रैल को हाईकोर्ट में काम-काज होगा.