श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशन कमांडर समेत संगठन के तीन शीर्ष आतंकवादी मारे गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया था.


इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हुई, दो आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं तीसरे आतंकी के शव की तलाश जारी है. मुठभेड़ में सीआरपीएप का एक जवान और सेना का एक जवान जख्मी हुए हैं. मारे गए आतंकियों में दो स्थानीय हैं जबकि एक विदेशी है. मारे गए आतंकी जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े थे.


मुठेभेड़ से पहले पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस पी वैद ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हिना त्राल में मुठभेड़ जारी, जैश ए मोहम्मद के तीन प्रमुख आतंकवादी फंसे....’’ रमजान खत्म होने के बाद सुरक्षाबलों ने दोबारा ऑपरेशन ऑलआउट शुरू किया है. रमजान के बाद शुरू हुए इस ऑपरेशन में अब तक सात आतंकी मारे जा चुके हैं.