नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के मशहूर हिल स्टेशन पहलगाम के पास आतंकियों से एनकाउंटर हुआ है. सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. आतंकियों से तीन AK 47 राइफल भी बरामद की गई हैं. कल एक तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी, लेकिन जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीनों आतंकियों को मार गिराया.


 


बता दें कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच ये एनकाउंटर कल से चल रहा था. आतंकी इस इलाके में छिपे हुए थे और लगातार फायरिंग कर रहे थे. आज सुबह मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने उन्हें मार गिराया है. सेना ने खुद ये जानकारी दी है और इसे बड़ी कामयाबी बताई है.