दिल्ली पुलिस के एक बहादुर कांस्टेबल की सूझबूझ के चलते चाकू की नोक पर लूट कर भागे बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए. आपने फिल्मों के ऐसे सीन बहुत देखे होंगे जिसमें पुलिस बदमाशों के पीछे भागते हुए नज़र आती है. लेकिन ऐसा ही एक वीडियो रियल वीडियो सामने आया है जिमसें दिल्ली पुलिस का एक कांस्टेबल बदमाशों के पीछे बड़ी ही बहादुरी से भागता नज़र आ रहा है.
दरअसल साउथ दिल्ली पुलिस को एक ऑटो ड्राइवर ने शिकायत दी की गुरुवार को सुबह करीब 4:00 बजे जब वह एक पैसेंजर को डिफेंस कॉलोनी इलाके में छोड़ कर वापस आ रहा था तब उससे 3 लड़कों ने रोका और एपीजे स्कूल के पास जाने की बात कही. ऑटो ड्राइवर ने तीनों को अपने ऑटो में बैठा लिया. जैसे ही ऑटो ड्राइवर एपीजे स्कूल के पास पहुंचा तीनों लड़कों ने चाकू निकालकर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए.
मामले की जानकारी मालवीय नगर थाने के कांस्टेबल बृजेश को मिली तब वह शिकायतकर्ता ऑटो ड्राइवर के साथ उस जगह पर पहुंचा जहां पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. ऑटो ड्राइवर को बदमाश एक कोने में खड़े नजर आए. जब कॉन्स्टेबल ने उनको रूकने को कहा तो बदमाश भागने लगे इसके बाद कॉन्स्टेबल बृजेश भी बदमाशों के पीछे भागा. साथ ही बहादुरी का परिचय देते हुए कॉन्स्टेबल बृजेश ने तीनों को धर दबोचा.
ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें कॉन्स्टेबल बृजेश पिस्तौल निकालकर बदमाशों के पीछे भागता हुआ साफ नजर आ रहा है. इसके बाद जब बदमाशों की तलाशी ली गई तो पुलिस ने बदमाशों के पास से ऑटो ड्राइवर से लूटे गए पैसे और वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया इनमें से एक बदमाश नाबालिक है.
यह भी पढ़ें.
Vietnam की वायरल तस्वीर : 12वीं मंजिल से गिरी बच्ची, Delivery Boy ने बचाई जान