Coronavirus In India: चीन में कोरोना संकट के बीच भारत के लिए खतरे की घंटी बज गई है. गुजरात में ऑस्ट्रेलिया और चीन से आए तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें एक ताइवानी महिला है, जो अपने मंगेतर के साथ ऑस्ट्रेलिया से राजकोट पहुंची और चीन में काम करने वाला एक भारतीय निवासी और उसकी दो साल की बेटी शामिल है. तीनों में ही कोरोना की पुष्टि हुई है. 


स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि तीनों के ही सेंपल गांधीनगर में एक वायरोलॉजी लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं. जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक यह नहीं कहा जा सकता कि उन्हें BF.7 है या नहीं. राजकोट नगर निगम के अनुसार, 27 वर्षीय ताइवान की महिला और उसका मंगेतर ऑस्ट्रेलिया में काम करते हैं और दोनों अपनी शादी के लिए राजकोट पहुंचे हैं. दोनों ही 18 दिसंबर को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे थे. 


महिला को होम आइसोलेशन में रखा गया


महिला में हल्के लक्षण दिखाई दिए थे. 20 दिसंबर को महिला का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था, जिसके बाद, वह कोरोना पॉजिटिव निकली है. फिलहाल उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है. उसकी सेहत की निगरानी की जा रही है. हालांकि, परिवार के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 


चीन से लौटे पिता और बेटी कोरोना पॉजिटिव 


इसके अलावा दो मामले भावनगर से सामने आए हैं. एक व्यक्ति 20 दिसंबर को अपनी पत्नी और दो साल की बेटी के साथ चीन से लौटा था. पिता और दो साल की बेटी दोनों ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. भावनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के मुताबिक, शख्स कई सालों से चीन में काम करता है और उसने एक विदेशी नागरिक से शादी की थी. परिवार एक समारोह में शामिल होने के लिए भावनगर आया है. पिता और बेटी का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. 


ये भी पढ़ें: 


क्या है Nasal वैक्सीन और कैसे करती है काम? इस बूस्टर डोज से किस हद तक टलेगा कोरोना का खतरा, यहां है पूरी डिटेल