Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के डोडा के गड्डू इलाके में मंगलवार की सुबह एक कार चिनाब नदी में गिर गई, कार के साथ तीनों लोग बह गए. घटना के बाद तलाशी अभियान जारी है. डोडा एसएसपी अब्दुल कयूम ने बताया कि डोडा में एक कार के सड़क से फिसल कर चिनाब नदी में गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों के डूबने की आशंका है. एसएसपी ने कहा कि उनका पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह डोडा-किश्तवाड़ मार्ग पर गड्डू के पास एक कार चिनाब नदी में फिसलकर लुढ़क गई. घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पीपी भल्ला की पुलिस टीम और एसडीआरएफ की टीम बचाव अभियान के लिए मौके पर पहुंच गई और कार की तलाश की जा रही है.
कार में सवार तीन लोग बह गए, तलाश जारी
बचाव दल के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि यह हादसा मंगलवार की सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर हुआ, उस वक्त धुंध थी और इस दौरान सड़क पर जा रही एक ऑल्टो कार चिनाब नदी में गिर गई. पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान अब तक घटना स्थल से मंजीत सिंह का एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला है. लेकिन किसी शव या कार का कोई पुर्जा बरामद नहीं हुआ है. सर्च ऑपरेशन जारी है. कहा जा रहा है कि मंजीत सिंह, उनकी पत्नी और उनकी बच्ची कार में सवार थे.
सर्दियों के मौसम में सुबह-सुबह ठंड और बर्फ गिरने की वजह से सड़क पर काफी सावधानी बरतनी पड़ती है. इसकी वजह ये है कि रास्ते में अवरोध होता है और इस वजह से जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
यह भी पढ़ें: UP: रात 12 बजे के बाद नहीं चलेंगी परिवहन निगम की बसें, कोहरे की वजह से लिया गया फैसला