भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पास शनिवार को एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में विमान में सवार तीन पायलटों को हल्की चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आपको बता दें कि विमान भोपाल से गुना जा रहा था. रास्ते में एयरोसिटी के पास बिशनखेड़ी गांव के पास खेत में क्रैश हो गया. विमान में तीन पायलट सवार थे. इस विमान को कैप्टन अश्विनी शर्मा उड़ा रहे थे. विमान भारत सरकार के सर्वे में तैनात था.
राजाभोज हवाईअड्डे के निदेशक अनिल विक्रम ने बताया, ‘‘हादसे के वक्त इसमें तीन लोग सवार थे, जिनमें पायलट, सह पायलट एवं एक अन्य व्यक्ति शामिल है.’’ उन्होंने कहा कि तीनों को मामूली चोटें आईं हैं और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.
विक्रम ने बताया कि यह विमान एक सर्वे में शामिल था और तकनीकी खराबी के चलते दुर्घटनाग्रस्त हुआ. शर्मा ने बताया कि इस हादसे में घायल हुआ तीसरा व्यक्ति उस निजी कंपनी का कर्मचारी था, जिसके सर्वे में यह विमान शामिल था.
पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे से भड़कीं ममता बनर्जी, बोलीं- ये है आचार संहिता का उल्लंघन