जम्मू: जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने कल रात ताबडतोड़ दो हमले किए हैं. एक तरफ श्रीनगर के सफाकदल में सीआरपीएफ कैंप पर ग्रैनेड हमला किया गया है. इस हमले में किसी शख्स को तो नुकसान नहीं हुआ है लेकिन कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है. दूसरा हमला जम्मू में बस स्टैंड पर हुआ. यहां ग्रेनेड हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

पुलिस पार्टी को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला

जम्मू के बेहद व्यस्त बस स्टैंड इलाके में रात करीब पौने ग्यारह बजे पुलिस पार्टी को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया गया. इस हमले में तीन पुलिसवाले जख्मी हो गए. जब इलाके के एसएचओ बस स्टैंड पर गश्त कर रहे थे, तभी अचानक एक ज़ोर का धमाका हुआ और जब तक कोई कुछ समझ पाता तीन पुलिसकर्मी घायल हो चुके थे.



सीआरपीएफ शिविर हमले में कोई हताहत नहीं

जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक गुप्ता ने कहा कि बस स्टैंड इलाके में रात ग्रेनेड से हमला किया गया. संदिग्ध आतंकियों ने एक पुलिस वाहन पर ग्रेनेड फेंका. उन्होंने कहा कि हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. उनमें से दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि थाना प्रभारी को मामूली चोटें आयीं.

गुप्ता ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गयी और संदिग्धों को पकड़ने के लिए तलाशी शुरू कर दी गयी है. पुलिस ने बताया कि इसी बीच श्रीनगर में रात आतंकियों ने नवकादल के बरारीपोरा में स्थित सीआरपीएफ शिविर की तरफ एक ग्रेनेड फेंका लेकिन उसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

फ्लाई ओवर से फेंका गया था ग्रेनेड

पुलिस के मुताबिक ग्रेनेड बस स्टैंड के साथ जा रहे फ्लाई ओवर से फेंका गया, लेकिन बीच में पेड़ होने की वजह से यह निशाने पर नहीं लगा. हमले के बाद जम्मू में लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी भी की.

जम्मू कश्मीर में जम्मू में अमूमन आतंकी वारदातें बेहद कम होती हैं और इस हमले ने सुरक्षा बलों को चिंता में डाल दिया है.