मुंबई: 7 जनवरी 2021 को मुम्बई से सटे मीरा भाईंदर में रिवॉल्वर की नोक पर ज्वेलरी शॉप से लाखों की ज्वेलरी आभूषण लूटने वाले 5 लूटेरों में से 3 को अरेस्ट करने में मीरा भायंदर की विशेष क्राइम टीम को सफलता मिली है. यह गिरफ्तारी यूपी के लखनऊ एसटीएफ की मदद से लखनऊ में कई गई है. रिवॉल्वर की नोंक पर फिल्मी स्टाइल में लूटकांड को अंजाम दिया गया था. ये लूट 7 जनवरी को दोपहर 2 बजे से ढाई बजे के बीच 5 लूटेरों द्वारा की गई थी. पहले 3 लूटेरे ज्वेलरी शॉप की दुकान में ग्राहक बनकर पूरी दुकान के स्टाफ की रेकी की. सिक्योरिटी गार्ड के पास हथियार है या नहीं चेक किया और फिर सब लूटेरे अलग-अलग ग्राहक बनकर अलग- अलग टेबल पर बैठ गए और सभी स्टाफ को बातों में उलझा लिया.


इसी बीच पीली शर्ट और काली जैकेट पहने (सीसीटीवी में नजर आ रहा है) एक लूटेरे ने अपनी जैकेट की जेब से एक रिवॉल्वर निकाल कर सभी स्टाफ को धमकाना शुरू किया. सीसीटीवी में ये साफ दिख रहा है. इसके बाद बाकी लूटेरे एक के बाद एक उठे और पहले सिक्योरिटी गार्ड को अंदर खींच लीया. फिर एक एक कर सभी दुकान के कर्मचारियों को एक कोने में खड़े कर दुकान के ज्वेलरी को लूटने लगे.


सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि कैसे ज्वेलरी शॉप के अंदर रखी लाखों की ज्वेलरी को एक एक कर बैग में भरा जा रहा है. तकरीबन 5 मिनट में सब ज्वेलरी भरकर ये 3 लूटेरे बाहर निकले. बाहर 2 मोटर साइकिल सवार पहले से मौजूद रहते हैं, जिनमें एक बैग वाले लूटेरे को एक मोटर साइकिल वाला लेकर निकल जाता है लेकिन दूसरे लूटेरे की मोटर साइकिल चालू नहीं होती और वो थोड़ी देर कोशिश कर बाइक वहीं छोड़कर भाग जाता है. इस मोटर साइकिल पर बैठा जैकेट वाला लुटेरा भी पैदल चलकर निकल जाता है.


आश्चर्य की बात ये होती है कि दुकान के 3 स्टाफ तब तक भागकर बाहर आ गए होते हैं लेकिन कोई पैदल भाग रहे इन लूटेरों को पकड़ने की कोशिश नहीं करता. 4 लूटेरे, 4 दुकान के कर्मचारी जिसमें एक महिला थी फिर भी पकड़ नहीं पाए. बंदूक की नोक पर यह लूट करीब 20 मिनट चलता रहा. दिनदहाड़े हुए लूट का खेल के बावजूद भीड़भाड़ वाली जगह पर भी बाहर किसी को भनक तक नहीं लगी.


मुम्बई से सटे मीरा रोड के एस कुमार गोल्ड एंड डायमंड्स ज्वेलरी शॉप में 7 जनवरी को हुई सबसे बड़ी लूट की वारदात में 3 गिरफ्तार हुए हैं और 30 लाख के सोने के आभूषण और 2 रिवॉल्वर जब्त किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में 1 जौनपुर,1 वाराणसी और 1 गाजीपुर का लुटेरा है. एक लुटेरा गाजीपुर का बाहुबली है और 2 हत्याएं भी कर चुका है.


इन लूटेरों ने यूपी में भी 2 रॉबरी की हुई है. इस लूट के 2 आरोपी अब भी फरार हैं. मीरा भायंदर कमिश्नरेट सदानंद दाते की विशेष टीम ने यूपी के लखनऊ में यूपी पुलिस के एसटीएफ अधिकारियों की मदद से लखनऊ जाकर लूटेरे को पकड़ा है. मीरा भायंदर कमिश्नर सदानंद दाते,अडिशनल सीपी जयकुमार, डीसीपी क्राइम डिटेक्शन विजयकांत सागर के नेतृत्व में इंस्पेक्टर जितेंद्र वानकोटी और इंस्पेक्टर प्रमोद बड़ाख की टीम और यूपी एसटीएफ की टीम ने 18 दिन तक गाजीपुर,जौनपुर और बनारस में दबिश डालकर इन लूटेरों को पकड़ा जबकि 2 अब भी फरार है जिनकी तलाश जारी है.


ट्रैक्टर रैली हिंसाः दिल्ली हिंसा मामले में योगेंद्र यादव, राकेश टिकैत सहित कई किसान नेताओं पर केस, अब तक दर्ज किए 22 FIR