मुंबई: जैसा कि हर किसी को पता है कि मुंबई में एंटी नारकोटिक एजेंसी काफी सक्रिय हो गई है. पिछले कुछ महीनों से इनकी कार्यवाही में बहुत तेजी आई है. बस इसी बात का फायदा उठाते हुए कुछ लोगों ने अपने आप को नारकोटिक यूनिट का अधिकारी बता दिया और एक घर में रेड कर दी. इतना ही नही रेड के दौरान उन्हें घर मे एक लाख से ज्यादा की रकम मिली जिसे लेकर नकली नारकोटिक यूनिट के अधिकारी फरार हो गए. घर वालों ने पुलिस को बताया कि उन लोगों ने इतने पैसे अस्पताल का बिल चुकाने के लिए बैंक से निकाल कर रखा था.
माहिम पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता नाजिया अब्दुल रहीम शेख अपने स्टेटमेंट में बताया कि 14 तारीख की रात वे अपने घरवालों के साथ सो रहे थे तभी सुबह 4:00 बजे के करीब अचानक से कुछ लोगों ने दरवाजा खटखटाना शुरू किया. जैसे ही नाजिया ने दरवाजा खोला तो उसने देखा कि दो लोग खड़े हैं जिन्होंने अपने मुंह पर मुंबई पुलिस का लोगो वाला मास्क पहना हुआ है दोनों आरोपियों ने नाजिया को बताया कि वे लोग नारकोटिक्स यूनिट से आए हैं और उन्हें शक है कि इस घर में ड्रग्स की तस्करी होती है.
इतना कहने के बाद नाजिया डर गई और दोनों ही आरोपी घर में घुस गए. सबसे पहले उन लोगों ने नाजिया का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया. यह कहकर कि जब तक पूरी कार्यवाही नहीं हो जाती उनका फोन इन लोगों के पास रहेगा और फिर क्या पूरे घर को उथल पुथल करने लगे.
दोनों लोगों ने कपाट खोल कर सारे कपड़े बाहर निकाल दिए और उन्हें ड्रग्स की तलाश है कहते हुए घर के एक एक कोने की तलाशी लेने लगे. इस दौरान उनकी नजर दरवाजे के पीछे खिले पर टंगी नाजिया की पर्स पर पड़ी और इन आरोपियों ने फिर उस पर्स को खोला जिसमें से उन्हें एक लाख रुपये कैश बरामद हुआ.
आरोपियों ने नाजिया से कहा कि वे दोनों इस पैसे के साथ नीचे जा रहे हैं और पास में ही सड़क के किनारे एक शौचालय है जहां पर उन्होंने अपनी पुलिस की गाड़ी पार्क की है. नाजिया को कहा कि वह कपड़े बदल कर वहां पर आए और हमारी गाड़ी में हमारे सीनियर बैठे हुए हैं उन्हें इन पैसों का हिसाब दे और तब जाकर उन्हें यह पैसे वापस मिल सकते हैं.
डरते हुए नाजिया ने फटाफट अपने कपड़े बदले और उन पुलिस वालों के बताए अनुसार शौचालय के पास पहुंची और उसमें पाया कि वहां पर ना तो कोई पुलिस की गाड़ी खड़ी है ही नहीं और ना ही कोई पुलिस वाला. जिसके बाद उसे शक हुआ कि यह लोग असली पुलिस वाले नहीं थे.
ऐसे पकड़ा आरोपियों को
घटना की जानकारी मिलने के बाद ही इस बात की जानकारी पुलिस वालों ने कंट्रोल रूम को दिए और फिर अपने डिटेक्शन के अधिकारियों को हर तरफ दौड़ाना शुरू कर दिया पुलिस की एक टीम नाजिया के घर पहुंची. जहां पर नाजिया से विस्तार में उनके हुलिए के बारे में पूछताछ की गई इसके बाद दूसरी टीम उस शौचालय के पास भी गए जहां पर उन्होंने अपनी गाड़ी खड़ी करने की बात कही थी.
पुलिस की तीसरी टीम ने हर उस दिशा की तरफ चक्कर मारना शुरू किया जो रास्ता उस शौचालय के आस पास से गुजरता था और फिर क्या कुछ ही घंटों में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हालांकि पुलिस को तीसरे आरोपी की तलाश है पुलिस ने इन दो आरोपियों के पास से लगभग 83000 रुपए बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सरफराज शब्बीर अहमद अंसारी उर्फ पापा और अमोल नामदेव धर है.
रिंकू शर्मा हत्याकांडः श्रद्धांजलि देने पहुंचे सासंद हंसराज हंस और VHP के नेता, कही ये बड़ी बात
94 साल के बीमार संगीतकार वनराज भाटिया फिर से जूझ रहे हैं आर्थिक संकट से, केयर टेकर ने सुनाई दास्तां
नारकोटिक्स यूनिट के पुलिसकर्मी बताकर तीन लुटेरों ने महिला के घर में मारी रेड, पैसे लेकर भागने के बाद हुए गिरफ्तार
सूरज ओझा
Updated at:
14 Feb 2021 11:06 PM (IST)
नाजिया इस घटना के बाद माहिम पुलिस स्टेशन गई और वहां पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई पुलिस ने नाजिया के स्टेटमेंट के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 170, 171, 419, 420, 452, और 34 अंतर्गत मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -