(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एक साथ तीन बहनों ने पास की राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस परीक्षा, पिता बोले- 'बेटियां भार नहीं, आधार हैं'
तीनों बेटियों की सफलता से गदगद होकर उनके पिता सहदेव सहारण ने बेटियों को शिक्षित करने का संदेश दिया है, ताकि इससे और लोग प्रेरित हो सकें.
RAS Toppers: राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (RAS) परीक्षा में हनुमानगढ़ जिले के एक गांव की तीन बहनों ने एक साथ सफलता प्राप्त कर कीर्तिमान रच दिया है. आरएएस परीक्षा का रिजल्ट बीते 13 जुलाई को घोषित किया गया था. इससे गदगद उनके पिता ने बेटियों को पढ़ाने के लिए संदेश दिया है. खास बात यह है कि क्षमता हासिल करने वाली सुमन, ऋतु और अंशु की दो बहनें पहले इसी परीक्षा को पास कर नौकरी कर रही हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिवार और शिक्षकों को दिया है.
पिता बोले- बेटों से कम नहीं बेटियां
हनुमानगढ़ जिले के भैरूसरी गांव के रहने वाले सहदेव सहारण अपनी बेटियों की सफलता से काफी खुश हैं. उनका कहना है कि बेटियां आज बेटों से किसी भी मायने में कम नहीं हैं. बेटियां भार नहीं, आधार हैं. उन्होंने अपनी बेटियों को बेटों की तरह पाला है और उन्हें शिक्षित किया है. यही कारण है कि उनकी पांच बेटियां आर्य जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा को पास कर अफसर बन चुकी हैं.
गांव में जश्न का माहौल
आरएएस का रिजल्ट घोषित होने के बाद जैसे ही लोगों को यह पता चला कि गांव की तीन बेटियों ने एक साथ इस परीक्षा को पास कर नाम रोशन किया है, वैसे ही गांव में जश्न शुरू हो गया. उनका मानना है कि बेटियों ने का नाम रोशन कर दिया है. आज वे गांव के हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं.
जयपुर की दो बेटियों ने टॉप 10 में बनाई जगह
गौरतलब है कि इस बार आरएएस की परीक्षा में टॉपर्स की सूची में कई लड़कियों ने जगह बनाई है. इनमें जयपुर की रहने वाली शिवाक्षी खांडल (3) और वर्षा शर्मा (5) शामिल हैं. हर साल की इस बार भी तमाम बेटियों ने इस परीक्षा को पास कर अपने सपने को पूरा किया है.
यह भी पढ़ेंः