'पुष्पा' बन कंटेनर में छिपा कर ले जा रहे थे लाल चंदन! पुलिस भी बन गई 'शेखावत', कर दिया कमाल
Red Sanders Smuggling: तिरुपति टास्क फोर्स ने 4.5 करोड़ रुपये के लाल चंदन तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है.

Red Sanders Smuggling: आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तिरुपति रेड सैंडर्स एंटी-स्मगलिंग टास्क फोर्स ने एक बड़े अंतरराज्यीय तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है. 22 जनवरी को गुप्त सूचना के आधार पर किए गए एक औचक वाहन चेकिंग के दौरान टास्क फोर्स ने 4.5 करोड़ रुपये मूल्य की लाल चंदन की लकड़ी जब्त की और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया.
तिरुपति रेड सैंडर्स एंटी-स्मगलिंग टास्क फोर्स ने जिन तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों की पहचान नरेंद्र कुमार उर्फ मणि (तमिलनाडु),बिनॉय कुमार भगत (असम) और विजय जोशी (राजस्थान) के रूप में की गई है. तस्करों को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ की जा रही है, जिसमें पुलिस का मुख्य मकसद है रैकेट के पीछे के मुख्य संचालकों और उनके नेटवर्क का पता लगाना.
फिल्म पुष्पा के स्टाइल में कर रहे थे तस्करी
लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी करने का तरीका अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा से मिलती-जुलती थी. फिल्म 'पुष्पा' में दिखाए गए तस्करी के नाटक की वजह से इस समस्या को ग्लैमरस तरीके से पेश किया गया है. इसके लिए तस्करों ने लाल चंदन को एक कंटेनर लॉरी में छुपा रखा था. उन्होंने पकड़ में आने से बचने के लिए लकड़ी को खास तरीके से छिपाया था. वो अपने मसूबों के मुताबिक लगभग 7 टन लकड़ी असम ले जाने के फिराक में थे. हालांकि, उनके सारे प्लान पर पुलिस ने पानी फेर दिया.
लाल चंदन की विशेषता
लाल चंदन, जिसे रेड सैंडर्स के नाम से जाना जाता है. ये आंध्र प्रदेश की एक लुप्तप्राय लकड़ी की प्रजाति है. अपने अनूठे लाल रंग के होने की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, खासकर चीन और जापान में इसकी भारी मांग है. इसका इस्तेमाल फर्नीचर, संगीत वाद्ययंत्र, और सजावटी सामान के लिए ज्यादा किया जाता है, जिसकी इसकी कीमत और भी बढ़ जाती है.
तस्करी की वजह
लाल चंदन की ज्यादा मांग के चलते ब्लैक मार्केट में भारी मुनाफा होता है. इसकी वजह से कटाई पर सख्त प्रतिबंध होने के बावजूद तस्करी जारी. दूसरी तरफ तस्करों के गिरफ्तारी पर तिरुपति टास्क फोर्स ने कहा कि तस्करी को रोकने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में कार्रवाई और तेज की जाएगी. तस्करी में शामिल सिंडिकेट्स पर नकेल कसी जाएगी.
ये भी पढ़ें: केंद्र का Ola-Uber को नोटिस, पूछा- 'iPhone और Android पर अलग-अलग क्यों है किराया?'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
