जम्मू: जम्मू-कश्मीर में पिछले 48 घंटों से भारी बर्फबारी हो रही है. इस बीच आज घाटी के कुपवाड़ा में बर्फीला तूफान आया. इस तूफान में सेना के करीब पांच जवान दब गए. खबर मिल रही है कि तूफान में दबने से चार जवान शहीद हो गए हैं. वहीं एक जवान लापता है. एलओसी के पास कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर में ये बर्फीला तूफान आया था. ऐसी खबरें हैं कि अभी भी कई जवान बंकर के अंदर ही दबे हैं.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में अभी भी बर्फबारी जारी है. श्रीनगर में भी बर्फबारी ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. बर्फबारी और बारिश से श्रीनगर में यातायात भी प्रभावित हुआ है. बर्फबारी से यहां हर तरफ बर्फ का डेरा डाल दिया है. आलम यह है कि श्रीनगर में बर्फ की 6 इंच तक मोटी परत जम चुकी है.
बारिश और बर्फबारी से जम्मू कश्मीर के तापमान में गिरावट आई है. श्रीनगर में तापमान शून्य डिग्री तक पहुंच गया है. बर्फबारी की वजह से श्रीनगर आने-जाने वाली सभी विमानों को रद्द कर दिया गया है. मौसम विभाग की मानें तो श्रीनगर में आज भी भारी बर्फबारी हो सकती है.
यह भी पढें-
शाहीन बाग में प्रदर्शन: सड़क खाली कराने पर HC ने कहा- जनहित को ध्यान में रखकर कार्रवाई करे पुलिस
CAA के खिलाफ केरल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, ऐसा करने वाला पहला राज्य बना