नई दिल्लीः भारत में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे है. फरवरी महीने के बाद से लगातार कोरोना के नए मामले तेज़ी से सामने आ रहे है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 10 राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़े है. लेकिन इसमे तीन ऐसे राज्य है जहां हालात काफी चिंताजनक है. इन तीन राज्यों में भारत के कुल एक्टिव केस का 73.64% केस है. ये राज्य है महाराष्ट्र, केरल और पंजाब.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक भारत के कुल एक्टिव केस 4,21,066 का 73.64% केस सिर्फ तीन राज्य - महाराष्ट्र, केरल और पंजाब में है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 62.71%, केरल में 5.86% और पंजाब में 5.08% एक्टिव केस हैं. इन राज्यों में कुछ ऐसे जिले है जहां कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस सबसे ज्यादा है.


महाराष्ट्र के पांच जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस है और लगातार नए मामले सामने आ रहे है. ये जिले है पुणे, नागपुर, मुंबई, थाने और नाशिक. पुणे में 50,240, नागपुर में 35,795, मुंबई में 32,529, थाने में 25,130 और नाशिक में 18,176 एक्टिव केस है.


वहीं केरल में एर्नाकुलम, कन्नूर, पथनामथितता, पलक्कड़, कासरगोड में सबसे ज्यादा एक्टिव केस है. एर्नाकुलम में 2,825, कन्नूर में,2,521, पथनामथितता में 2,213, पलक्कड़ में 2,088 और कासरगोड में 2,064 एक्टिव केस है.


पंजाब में एसएएस नगर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और अमृतसर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस है. एसएएस नगर में 2,829, जालंधर में 2,649, लुधियाना में 2,452, पटियाला में 2,282 और अमृतसर में 2,131 एक्टिव केस है.


वहीं पिछले 24 घंटो में नए मामलों की बात करे या कोरोना संक्रमण से मौत की तो इन राज्यों में लगातार मामले सामने आ रहे है. महारष्ट्र में 35,952, पंजाब में 2,661 और केरल में 1,989 नए मामले सामने आए है. इसी तरह पिछले 24 घंटो में हुई मौत की बात करें तो महाराष्ट्र में 111, पंजाब में 43 और केरल में 12 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.


भारत में पिछले 24 घंटो में 59,118 नए संक्रमण के मामले सामने आए है जबकि 257 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. इसके साथ ही भारत मे कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1,18,46,652 हो गई. जिसमें से 1,12,64,637 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके है जबकि 1,60,949 लोगों की इस संक्रमण की वजह से जान जा चुकी है. वहीं भारत में 4,21,066 एक्टिव केस हो गए है यानी वो मरीज जिनका इलाज चल रहा है.


Coronavirus India: बहुत खतरनाक है कोरोना की दूसरी लहर, पढ़ें संक्रमण से जुड़ी परेशान करने वाली जरूरी बातें