नई दिल्ली: 131 विधायकों के साथ कल सदन में बहुमत साबित करने के बाद आज सीएम नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का विस्तार भी हो गया. सभी मंत्रियों को उनके विभाग भी मिल गए.


सीएम नीतीश कुमार के पास गृह और कार्मिक, निगरानी विभाग हैं तो डिप्टी सीएम सुशील मोदी के पास वित्त, वाणिज्य, वन और आईटी विभाग हैं.


नीतीश मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण में तीन घटनाएं ऐसी रहीं जिन्होंने सबका ध्यान खींचा. पहली घटना तब हुई पंचायती राज विभाग मंत्री बनाए गए कपिल देव कामत ढंग से शपथ पढ़ नहीं पाए.


दूसरी कहानी यह है जेडीयू कोटे चुनी गयीं मंजू वर्मा इकलौती महिला मंत्री बनीं. तीसरी रोचक कहानी यह है केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के भाई पशुपति नाथ पारस नीतीश मंत्रिमंडल के इकलौते ऐसे मंत्री हैं जो किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. पशुपति नाथ पारस को पशुपलान विभाग सौंपा गया है.


यहां देखें तीनों घटनाओं का वीडियो?