Assam Lynching: असम में तीन संदिग्ध बांग्लादेशी पशु चोरों की भीड़ ने की पीट-पीट कर हत्या
असम के करीमगंज जिले में भीड़ ने तीन संदिग्ध बांग्लादेशी पशु चोरों को पीट-पीट कर मार डाला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
करीमगंज: असम के करीमगंज जिले में एक चाय बागान में भीड़ ने तीन संदिग्ध बांग्लादेशी पशु चोरों को पीट-पीट कर मार दिया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि पशु चोरों के एक समूह ने शनिवार रात भारत और बांग्लादेश सीमा पार करके पथरकंडी थाना अंतर्गत बोगरीजान चाय बागान में प्रवेश किया. यह स्थान सीमा से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है. पुलिस के मुताबिक, पशु चोरों ने एक मजूदर के बागान से पशु चोरी करने का प्रयास किया. मजदूर के शोर मचाने के बाद आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गए और पशु चोरों पर हमला कर दिया.
चार फरार और तीन की मौत
जानकारी के मुताबिक, भीड़ को देख चार संदिग्ध वहां से फरार हो गए. वहीं तीन संदिग्ध चोरों को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पुलिस ने कहा कि शवों के पास से बिस्कुट, ब्रेड के टुकड़े मिले हैं, जो बांग्लादेश के बने हैं. इसके अलावा रस्सी, तार काटने के उपकरण और बैग आदि भी मिले है. हालांकि, मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus: संक्रमण के मामले में दक्षिण अफ्रीका 5वें नंबर पर, दुनियाभर में एक करोड़ से ज्यादा केस