'पाकिस्तान से मुंबई में आए तीन आतंकी', पुलिस कंट्रोल को फोन पर एक शख्स ने दिया मोबाइल और गाड़ी नंबर
Mumbai Police Alert: मुंबई पुलिस कंट्रोल को पिछले महीने मुंबई के कुर्ला (पश्चिम) में धमाका होने को लेकर एक कॉल आया था. इस बार तीन आतंकियों के शहर में होने की बात कही जा रही है.
Mumbai Police: मुंबई पुलिस कंट्रोल (Mumbai Police Control) को एक अज्ञात शख्स ने कॉल कर इस बात का दावा किया कि दुबई से शुक्रवार (7 अप्रैल) को तीन आतंकी मुंबई आए थे. इन आतंकियों का कनेक्शन पाकिस्तान (Terrorist Connection With Pakistan) से है. इतना ही नहीं कॉलर ने पुलिस को एक का नाम मुजीब सैय्यद बताया और उसका मोबाईल नंबर और गाड़ी का नंबर भी पुलिस को दिया. सूत्रों ने बताया कि कॉलर का नाम राजा ठोंगे है जिसने कंट्रोल रूम को कॉल किया था. पुलिस इस कॉल के बाद अलर्ट मोड पर आ गई है.
मुंबई पुलिस कंट्रोल को इससे पहले पिछले महीने ही 1 मार्च देर रात 11 बजे एक अज्ञात शख्स ने कॉल कर मुंबई के कुर्ला (पश्चिम) में धमाका होने की बात कही थी. फोन करने वाले शख्स ने कहा था कि अगले 10 मिनट में कुर्ला में धमाका होगा और ऐसा कहकर उसने फोन कट कर दिया था. फोन कॉल को तुरंत बाद ही पुलिस ने समय जाया न करते हुए जांच के लिए टीम लगा दी थी. हालांकि, घंटों की जांच के बाद पुलिस को वहां से किसी भी तरह की संदेहास्पद चीज नहीं मिली.
मुंबई पुलिस अलर्ट
मुंबई पुलिस को भले ही इस तरह के कॉल पहले भी आ चुके हों, लेकिन पुलिस एक भी कॉल पर लापरवाही नहीं बरत सकती है. इसलिए इस बार भी पुलिस अधिकारियों से सभी को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है और इलाके में छानबीन के भी निर्देश दिए गए हैं. अगर इस सूचना को गलत पाया गया या किसी तरह का मजाक होगा तो कॉल करने वाले के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा. इससे पहले नागपुर के दो अस्पतालों इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और मनकापुर के मेंटल हॉस्पिटल को भी पिछले महीने बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.
ये भी पढ़ें:
14 महीने, 5वीं बार... पीएम मोदी का स्वागत नहीं करेंगे CM केसीआर, आखिर क्यों बनाकर चल रहे इतनी दूरी?