जम्मू-कश्मीर: नौशेरा में नियंत्रण रेखा पर सेना के साथ मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकी
पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ जारी है. जम्मू के नौशेरा सेक्टर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए है.
जम्मूः भारत और चीन के सीमा विवाद के बीच पाकिस्तान अपनी जालसाजी से बाज नहीं आ रहा है. हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश की है. लेकिन देश की रक्षा में मुस्तैद जवानों उनका मुंहतोड़ जवाब देते हुए घुसपैठ कर रहे 3 आतंकवादियों को मार गिराया है.
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा से लगे हुए क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं. ये आतंकवादी खतरनाक हथियारों से लैस थे. सेना के अधिकारियों का कहना है कि यहां पर हुई घुसपैठ के बाद सेना ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है. अब सेना के द्वारा यहां पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिसमें छुपे हुए आतंकियों के सामने आने की बात कही जा रही है.
सेना के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के हिस्से की तरफ से आतंकवादियों के एक समूह ने सोमवार तड़के भारत में घुसपैठ करने का प्रयास किया, लेकिन मुस्तैद जवानों ने कलाल गांव के निकट उन्हें रोका जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. दोनों तरफ से हुई भारी गोलीबारी में सेना ने घुसपैठ कर रहे आतंकियों को मार गिराया है.
अधिकारियों के अनुसार घुसपैठ के दौरान हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं. इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद हुए हैं.
बता दें कि पाकिस्तान इससे पहले भी ऐसी कायराना हरकत करता रहा है. पाकिस्तान अक्सर ही आतंकियों को एलओसी पार करवाने के लिए जम्मू के पूंछ इलाके में फायरिंग करता रहा है. इस बार भी पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में एक युवक के घायल होने की खबर है.
यह भी पढ़ेंः
लॉकडाउन के बाद देश में नए सुबह की शुरुआत, जानिए- Unlock 1 में आज से क्या-क्या खुलेगा?
दुनिया के 213 देशों में अबतक 62 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित, 3 लाख 73 हजार की मौत