श्रीनगर: कुलगाम के मंज़गाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सुबह से ही मुठभेड़ चल रही है. आतंकवादी मुठभेड़ वाली जगह पर फंसे हैं. अब तक दो आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच अभी मुठभेड़ चल रही है.
बता दें कि ये आतंकी कुलगाम में ही एक घर में छिपे हुए हैं. सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि अभी एक से दो आतंकी और हो सकते हैं.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक बयान में कहा कि रात 11 बजे कुलगाम पुलिस को कुलगाम के नादिमर्ग डीएच पोरा इलाके में एक आतंकवादी घटना के बारे में सूचना मिली, जहां आतंकवादियों ने दो नागरिकों की हत्या कर दी थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि आतंकवादियों ने नंदीमर्ग के रहने वाले सिराज अहमद गोरसे और गुलाम हसन वागय की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.
इससे पहले 15 मार्च को भी सुरक्षाकर्मी और आतंकियों के बीच मुढभेड़ हुई थी. जिसमें 4 आतंकी ढेर हो गए थे. मारे गए चारों आतंकी हिज्बुल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा के थे.