पश्चिम बंगाल: 24 परगना जिले में टीएमसी MLA की गाड़ी पर गोलीबारी, तीन की मौत
पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल के जॉयनगर में एक पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल से आए हमलावरों ने ड्राइवर समेत पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं पर हमला किया.
जॉयनगर (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल में दक्षिणी 24 परगना जिले में कल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक विधायक की गाड़ी पर बंदूकधारियों के हमले में तीन पार्टी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि जॉयनगर में एक पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल से आए हमलावरों ने ड्राइवर समेत पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं पर हमला किया. उससे महज कुछ देर पहले कुछ ही दूर पर विधायक विश्वनाथ दास उस गाड़ी से उतरकर पार्टी कार्यालय गये थे.
West Bengal: Three persons, including a local Trinamool Congress (TMC) leader Safruddin Khan, shot dead by unidentified men at Jaynagar petrol pump in South 24 Parganas, yesterday. pic.twitter.com/dDiJbcNy2K
— ANI (@ANI) December 13, 2018
पुलिस ने इस हत्या की जांच शुरु की है और पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. दास ने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे सीपीआईएम के गुंडों का हाथ है. हालांकि सीपीआईएम नेता सुजान चक्रवर्ती ने इस गोलीबारी को तृणमूल कांग्रेस की अंदरुनी कलह का नतीजा बताया.