जॉयनगर (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल में दक्षिणी 24 परगना जिले में कल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक विधायक की गाड़ी पर बंदूकधारियों के हमले में तीन पार्टी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि जॉयनगर में एक पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल से आए हमलावरों ने ड्राइवर समेत पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं पर हमला किया. उससे महज कुछ देर पहले कुछ ही दूर पर विधायक विश्वनाथ दास उस गाड़ी से उतरकर पार्टी कार्यालय गये थे.





पुलिस ने इस हत्या की जांच शुरु की है और पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. दास ने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे सीपीआईएम के गुंडों का हाथ है. हालांकि सीपीआईएम नेता सुजान चक्रवर्ती ने इस गोलीबारी को तृणमूल कांग्रेस की अंदरुनी कलह का नतीजा बताया.