नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी और बढ़ गयी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज राष्ट्रपति पद उम्मीदवार को लेकर बीजेपी के तीन नेताओं की कमेटी बनाई है. इस कमेटी में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और वित्त मंत्री अरुण जेटली को शामिल किया गया है.
क्या करेगी ये तीन नेताओं की कमेटी ?
ये तीनों नेता गैर एनडीए और गैर यूपीए की उन पार्टी के नेताओं से बात करेंगे जिन्होंने अभी तक यह फैसला नहीं किया किया है वो किसे समर्थन देंगे. वर्तमान परिस्थिति में एनडीए को अपनी पसंद का राष्ट्रपति बनाने के लिए महज 17 हजार वोटों की जरूरत है। पार्टी की यह जरूरत इन्हीं गैर एनडीए और गैर यूपीए की पार्टियों से पूरी हो सकती है.
एनडीए के वोटों का हिसाब क्या है ?
NDA के पास अभी 410 सांसद और 1691 विधायकों हैं, इनका वोट मूल्य 5 लाख 32 हजार 19 है. राष्ट्रपति बनाने के लिए 17 हजार 422 वोट और चाहिए. वाईएसआर कांग्रेस के पास 17 हजार 666 वोट हैं तो टीआरएस के पास 22 हजार 48 वोट हैं. YSR और TRS ने पहले ही समर्थन का एलान कर दिया है.
इस हिसाब से एनडीए के पास अभी 5 लाख 71 हजार 733 वोट हैं. शशिकला की पार्टी AIADMK के 59 हजार वोट भी एनडीए को मिल सकते हैं. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेडी और आम आदमी पार्टी ने फिलहाल पत्ते नहीं खोले हैं.
एनडीए की ओर से राष्ट्रपति की रेस में कौन कौन से नाम चल रहे हैं
– केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत
– झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू
– केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू
– आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
– बीजेपी सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव
– लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन
17 जुलाई को वोटिंग और 20 जुलाई को काउंटिंग
राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव आयोग 14 जून 2017, बुधवार को नोटिफिकेशन जारी करेगा. नामांकन की आखिरी तारीख 28 जून 2017 है. नामांकन पत्रों की जांच 29 जून गुरुवार को होगी.
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 1 जुलाई शनिवार को है. अगर वोटिंग की जरूरत पड़ी तो 17 जुलाई को वोटिंग होगी और वोटों की गिनती 20 जुलाई को होगी. वोटिंग का समय सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक है.
राष्ट्रपति चुनाव: NDA उम्मीदवार पर सहमति बनाएंगे बीजेपी के 'टॉप थ्री'
एबीपी न्यूज़
Updated at:
12 Jun 2017 05:27 PM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -