नई दिल्ली: कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश की पुलिस लगातार काम कर रही है. वहीं कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जो करीब दो महीने से अपने घर नहीं गए हैं. उन्होंने एक भी छुट्टी नहीं ली है. दिल्ली के शाहदरा में तैनात तीन महिला कांस्टेबल ऐसी हैं जो पिछले दो महीने से घर नहीं गई हैं.


कांस्टबेल मधु, कांस्टेबल मंजू और कांस्टेबल खेलंती लगातार ड्यूटी कर रही हैं. दो महीने से इन तीनों ने एक भी छुट्टी नहीं ली है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कांस्टेबल मधु ने बताया कि वो सहारनपुर की रहने वाली हैं और दिल्ली के विवेक विहार थाने में तैनात हैं. उन्होंने बताया कि घर में इनके माता-पिता और 4 बहन हैं. मधु का कहना है कि घर की याद तो आती है लेकिन देश को इस मुश्किल घड़ी में नहीं छोड़ सकते.


'ड्यूटी करने पर मिलती है खुशी'


मधु ने कहा, "इस तरह ड्यूटी करने में मुश्किल कुछ नहीं है, खुशी इस बात की है कि हम देश के लिए ड्यूटी कर रहे हैं. जो हमारा फर्ज है उसे बहुत अच्छे से निभा रहे हैं. घर की याद आती है जाने का मन भी बहुत होता है, लेकिन अपने देश को ऐसे मुश्किल समय में छोड़कर नहीं जा सकते. घर पर बात फोन से और वीडियो कॉल से कर लेते हैं."


'अधिकारी कर रहे हैं मदद'


कांस्टेबल मंजू भी दो महीने से घर नहीं गई हैं. मंजू दिल्ली के फर्स्ट बाजार थाने में तैनात हैं. इनके परिवार में इनके माता पिता 2 बहन और एक भाई है. मंजू ने कहा, "मैं करीब दो महीने से अपने घर नहीं गई हूं. घर की याद आती है तो वीडियो कॉल कर लेते हैं. हम यहां जनता की सेवा के लिए आए हैं. अधिकारी मदद कर रहे हैं. इस मुश्किल समय में काम करना अच्छा लग रहा है."


'गर्व महसूस हो रहा है'


ऐसी ही कांस्टेबल खेलन्ती भी लगातार ड्यूटी कर रही हैं. खेलंती ने भी दो महीने से एक भी छुट्टी नहीं ली है. दिल्ली के फर्स्ट बाजार थाने में तैनात कांस्टेबल खेलंती कहती हैं कि इस मुसीबत की घड़ी में देश की सेवा करने में गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा, "मैं पुलिस स्टेशन फर्स्ट बाजार में पोस्टेड हूं. इस टाइम बहुत खुशी हो रही है बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. देश को मुसीबत में देखकर मौका मिला है देश की सेवा करने का हमारे सच्चे एसीपी और डीसीपी सर बहुत अच्छी तरह गाइड करते हैं."


इन तीनों को खुद पर नाज पर है. वो इसलिए की इस मुश्किल की घड़ी में इन्हें देश की सेवा करने का मौका मिल रहा है. शाहदरा जिले के डीसीपी दिनेश कुमार गुप्ता ने इन तीनों महिला कांस्टेबल का मनोबल बढ़ाया और इन्हें पुरस्कार भी दिया.


एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में डीसीपी दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा, "यह महिला पुलिसकर्मी काफी अच्छे से काम कर रही हैं. दो ढाई महीने से अपने घर नहीं गई हैं और डटकर अपनी ड्यूटी कर रही हैं. हम यही ब्रीफ कर रहे हैं आपने ऑफिसर को कि आपके लिए यह एक कठिन समय है. इसमें हमें आगे आकर देश की सेवा करनी है.


गुप्ता ने आगे कहा, "दिल्लीवासियों की सेवा करनी है. यह हमारा कर्तव्य भी है हमारा फर्ज भी है. पूरी कोशिश कर रहे हैं कि देश इस बीमारी से निजात पाए. लॉकडाउन को भी मेंटेन कर रहे हैं ताकि बीमारी आगे ना फैले और अपने स्टाफ का पूरा ध्यान रख रहे हैं. स्टाफ का मोटिवेशन लेवल बढ़ाने के लिए हम समय-समय पर इन से बात करते हैं."


ये भी पढ़ें


COVID-19: दिल्ली में एक ही बिल्डिंग में रहने वाले 41 लोग पाए गए पॉजिटिव, अभी और बढ़ सकता है आंकड़ा

कांग्रेस ने कहा- लॉकडाउन 3 की घोषणा करने न पीएम मोदी आए न गृहमंत्री अमित शाह