बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान सहित इन राज्यों में चल सकती है जोरदार आंधी
भारत के कई राज्यों में आज तेज हवाएं चल सकती हैं. इसमें- बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड प्रमुख हैं. वहीं, पूर्वी राज्यों में ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी तेज हवाएं चल सकती हैं. यहां जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम का हाल.
![बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान सहित इन राज्यों में चल सकती है जोरदार आंधी Thunderstorm accompanied by gusty winds may hit parts of Bihar, Uttar Pradesh बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान सहित इन राज्यों में चल सकती है जोरदार आंधी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/13061341/gusty-wind.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ/पटना: साइक्लोन वायु अब गुजरात के तट से नहीं टकराएगा इससे यहां के लोगों को बड़ी राहत मिली है. हालांकि, इस चक्रवाती तूफान के कारण गुजरात के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिमी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल का गंगा क्षेत्र और ओडिशा के भी कुछ भागों में भी आज तेज हवाएं चल सकती हैं. इन राज्यों में हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटा) की रफ्तार से चल सकती हैं. राजस्थान में भी धूल भरी हवा चल सकती है.
जल, थल और वायु सेना को रखा गया था स्टैंडबाय मोड पर
वायु चक्रवाती तूफान से बचने के लिए गुजरात सरकार ने बड़े स्तर पर तैयारी की है. यहां सेना, वायु सेना और एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं. भारतीय तटरक्षक बल ने चक्रवाती तूफान की स्थिति में बचाव और बचाव के लिए जहाजों और विमानों को तैनात किया है. एनडीआरएफ की 45 सदस्यों वाले राहत दल की करीब 52 टीमें गठित की गई हैं और सेना की दस टुकड़ियों को तैयार रखा गया है.13 Jun: Thunderstorm accompanied by lighting & gusty winds (40-50 kmph) at isolated places very likely over West MP,Bihar, Jh'khand, Utt'khand, Gangetic W.Bengal, Odisha, Gujarat; with dust storm & gusty winds (40-50 Kmph) at isolated places very likely over Rajasthan.
IMD pic.twitter.com/AGiR6XuBMc — NDMA India (@ndmaindia) June 13, 2019180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की थी आशंका
बता दें कि इससे पहले पूर्वानुमान लगाया गया था कि चक्रवाती तूफान वायु गुरुवार दोपहर में गुजरात के द्वारका और वेरावल के बीच टकरायेगा. लेकिन इस चक्रवाती तूफान ने बुधवार रात में अपना रास्ता बदल लिया. इस दौरान आशंका जताई जा रही थी कि हवा की रफ्तार 155-165 किमी/घंटा तक हो सकती है जो 180 तक पहुंच सकता है. तट से टकराने के 24 घंटे बाद तक इस तूफान के असर होने की आशंका व्यक्त की गई थी. इसे देखते हुये दस जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया था.
आज श्रीलंका जाएंगे पीएम मोदी, धमाकों के बाद देश का दौरा करने वाले पहले विदेशी नेता होंगे
आतंक के खात्मे से भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर किलेबंदी तक, ये है गृह मंत्री शाह का 'मिशन कश्मीर' दिल्ली मेट्रो ने महिलाओं की मुफ्त यात्रा पर रिपोर्ट भेजी, आएगा 1566 करोड़ का खर्चा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)