नई दिल्ली: देश में एक बार फिर आंधी तूफान आने की चेतावनी जारी की गई है . मौसम विभाग के मुताबिक नए सिरे से उठे पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज पहाड़ी राज्यों को अलावा मैदानी इलाकों में भी आंधी तूफान का अलर्ट है .


पहाड़ी राज्यों यानी जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में तूफान का अलर्ट है . पहाड़ी राज्यों के तूफान का असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा . पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ दिल्ली, पश्चिमी यूपी, विदर्भ, बिहार, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पुदुच्चेरी, में भी तूफान और तेज आंधी की चेतावनी है . राजस्थान के कई हिस्सों में भी अगले दो दिनों में धूल भरी आंधी आ सकती है.


इसके अलावा पूर्वी यूपी, असम, मेघालय, मणिपुर, नगालैंड, मिजोरम, और पश्चिम बंगाल के गंगा वाले क्षेत्र के अलावा ओडिशा और झारखंड में भी 50 से सत्तर किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अऩुमान है .


जम्मू कश्मीर के डोडा में कल बारिश हुई और आज आंधी तूफान का अलर्ट है . असम के कछर में तेज आंधी के बाद हुई तबाही दिख रही है वहीं दक्षिण के राज्य कर्नाटक में भी मौसम ने करवट ली है.



किस राज्य को लेकर मौसम विभाग की क्या चेतावनी?




  • जम्मू कश्मीर,हिमाचल, उत्तराखंड में आज आंधी तूफान का अलर्ट

  • राजस्थान में अगले दो दिन में धूल भरी आंधी का अनुमान

  • पहाड़ी राज्यों के तूफान का मैदानी इलाकों में असर संभव

  • पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी यूपी,विदर्भ, बिहार, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ में तूफान का अलर्ट

  • आंध्र के तटीय इलाके, दक्षिणी कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल में भी आंधी तूफान का अलर्ट

  • पूर्वी यूपी,असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड में तेज हवाएं चलने का अनुमान

  • 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है

  • नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश, आंधी-तूफान का अनुमान