नई दिल्लीः मौसम विभाग ने हरियाणा और राजस्थान में अगले 2-4 घंटों में आंधी-तूफान आने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 2 घंटों में तेज आंधी के साथ इन राज्यों में तूफान आ सकता है और बारिश हो सकती है. इसके लिए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. हालांकि कल मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में बारिश के लिए दो दिन के इंतजार की बात कही गई थी.


कल मौसम विभाग ने कहा था कि इन इलाकों में 12 जुलाई से पहले बारिश के आसार नहीं हैं. उत्तरी राजस्थान और दक्षिणी हरियाणा में तेज गर्मी का दौर जारी है और लोगों को बारिश का इंतजार है. हालांकि आज दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में बादल छाए हुए हैं लेकिन बारिश नहीं हो रही है.


इन इलाकों में हैं मूसलाधार बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने मानसून की सक्रियता वाले इलाकों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं होने का संकेत देते हुए बुधवार को भी तटीय कर्नाटक, केरल, सौराष्ट्र, उत्तराखंड, कोंकण और गोवा में कुछ स्थानों पर तेज बारिश, पश्चिमी मध्य प्रदेश और दक्षिणी गुजरात में चुनिंदा स्थानों पर मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है.


इसके अलावा कल ही मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में असम, मेघालय, उड़ीसा, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, सौराष्ट्र और मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर तेज बारिश की आशंका जताई थी. दिल्ली और आसपास के इलाकों में 12 और 13 जुलाई को छोड़कर 16 जुलाई तक बादल छाए रहने के बीच मामूली बारिश का अनुमान जताया था.


दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में बारिश के लिए करना होगा दो दिन का इंतजार