नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के लिए मौसम से जुड़ी बड़ी खबर है. मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली एजेंसी स्काईमेट ने अगले 2-4 घंटों के लिए दिल्ली-एनसीआर में आंधी और बारिश का अनुमान दिया है. स्काईमेट ने ये भी कहा है कि आने वाले 3 दिनों में बारिश और ओले गिर सकते हैं.


स्काईमेट के मुताबिक हरियाणा कई शहरों में आंधी आने का अनुमान है और उत्तर भारत में धूल-भरी आंधी और बारिश की संभावना है. एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद में भी आंधी और बारिश आने का अनुमान है.


इससे पहले मौसम विभाग ने सुबह अनुमान दिया था कि उत्तर प्रदेश में आज अलग-अलग जगहों पर आंधी-तूफान की आशंका है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान और बारिश की आशंका जताई है. इसी हफ्ते राज्य के विभिन्न हिस्सों में आये आंधी-तूफान से 18 लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि 27 अन्य घायल हो गए थे. पिछले सप्ताह भी तेज आंधी और तूफान की वजह से 80 लोगों की मौत हो गई थी.


बता दें कि आंधी-तूफान से मथुरा जिले में 3, इटावा में 4, आगरा में 2, अलीगढ़, एटा, फिरोजाबाद और हाथरस में 1-1 व्यक्तियों की मौत हुई थी. आंधी ने सबसे ज्यादा कहर यूपी के इटावा में बरपाया जहां 4 लोगों की मौत हुई. पिछली बार आंधी तूफान की वजह से राज्य में कई स्कूल एहतियातन बंद रखे गए थे.


आंधी तूफान से कैसे बचें?
आंधी तूफान के अलर्ट के बीच कई जगहों पर लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी और चेतावनियों के लिए रेडियो सुनें, टीवी देखें और अखबार पढ़ें. घर के अंदर रहने की कोशिश करें, खुले में जानें से बचें.


बिजली के सभी सामानों के प्लग हटा दें. पेड़ों के नीचे या आसपास न जाएं, अगर गाड़ी, बस या अन्य ढकी हुई गाड़ी के अंदर हैं तो उसी में रहें. साइकिल और मोटरसाइकल पर चलने से बचें. पूल, तालाब, छोटी नाव में हैं तो तुरंत बाहर आएं और सुरक्षित जगह जाएं.