नई दिल्ली: दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा और एनसीआर में आंधी तूफान के साथ बारिश हुई. दिल्ली सरकार बारिश और तूफान को देखते हुए पहले से अलर्ट है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मेरठ और राजस्थान के अलवर के लिए भी तूफान की चेतावनी जारी की है.


पिछले करीब एक सप्ताह से देशभर के कई हिस्सों में तेज तूफान के साथ बारिश हो रही है. अब तक तूफान में कम से कम 134 लोगों की मौत हो चुकी है. हरियाणा में सोमवार और मंगलवार को स्कूल बंद रहे. वहीं दिल्ली में भी दूसरी पाली में चलने वाले स्कूलों को मंगलवार को बंद रखा गया. मौसम विभाग ने हरियाणा और पंजाब में बुधवार तक तूफान और इसके साथ ही तेज हवाएं चलने और बारिश की संभावना जताई है.

पढ़ें, 9 से 12 तारीख तक देश का मौसम कैसा रहने वाला है

9 मई

  • उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलावा उप हिमालय में आंधी तूफान और तेज हवाएं (50-70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से) चलने की काफी संभावना है.

  • झारखंड के सुदूरपूर्व और पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र में आंधी तूफान और तेज हवाएं (50-70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से) चलने की संभावना है.

  • हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, असम, मेघालय, नागालैंड. मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कर्नाटक के दक्षिणी भागों, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय भागों, रायलसीमा, तमिलनाडु और केरल के सुदूरपूर्व इलाकों में आंधी-तूफान और तेज हवाएं चलने की काफी संभावना है.

  • राजस्थान के सुदूरपूर्व इलाकों में आंधी-तूफान और धूल भरी हवाएं की काफी संभावना है.

  • तमिलनाडु, कर्नाटक के दक्षिणी अंदरूनी भागों और केरल में भारी वर्षा होने की बड़ी संभावना है.

  • ओडिशा के अंदरूनी भाग, झारखंड के पश्चिमी भागों और विदर्भ में एक या दो जगहों पर लू चलने की संभावना है.

  • अगले 2-3 दिनों में उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के अधिकतम तापमान में कोई ज्यादा बदलाव आने की संभावना नहीं है.


10 मई

  • पश्चिम बंगाल के गंगा से सटे इलाकों में 50-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान और बेहद तेज़ हवाओं के चलने की आशंका है.

  • राजस्थान के कुछ जगहों के अलावा विर्दभ के दो इलाकों के लोगों को इस दिन भी लू की मार झेलनी पड़ सकती है.


11 मई

  • कर्नाटक और तमिलनाडु के वो इलाके जहां इंसानी आबादी नहीं है, वहां भारी बारिश होने की आशंका है.

  • राजस्थान और विर्दभ के कुछ इलाकों में लू चलने की आशंका है.


12 मई

  • कर्नाटक और तमिलनाडु के वैसे इलाके जहां इंसानी आबादी नहीं है, वहां भारी बारिश होने की आशंका है.

  • राजस्थान और विर्दभ के कुछ इलाकों में लू चलने की आशंका है.