Dalai Lama: 'बौद्ध धर्म को नष्ट करने की चीन की कोशिशें नहीं होंगी कामयाब', बोधगया में दलाई लामा का तीखा हमला
Dalai Lama on Buddhism: तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा (Dalai Lama) ने कहा कि चीनी सरकार ने कई बौद्ध विहारों को नष्ट कर दिया लेकिन आज भी चीन (China) में बौद्ध धर्म को मानने वाले कई लोग हैं.
Dalai Lama Attacks China Over Buddhism: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने एक बार फिर बौद्ध धर्म को लेकर चीन पर तीखा हमला बोला है. बिहार के बोधगया में शनिवार (31 दिसंबर) को तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा (Dalai Lama) ने कहा है कि चीन बौद्ध धर्म को निशाना बनाने और नष्ट करने का प्रयास कर रहा है लेकिन वो इसमें सफल नहीं होगा. बोधगया के कालचक्र मैदान में तीसरे और अंतिम दिन के प्रवचन कार्यक्रम में बोलते हुए दलाई लामा ने चीन पर आरोप लगाया कि वह बौद्ध धर्म को खतरनाक मानता है.
तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने आरोप लगाया कि बौद्ध धर्म (Buddhism) की संस्थाओं को नष्ट करके और चीन से बाहर निकालने के लिए एक व्यवस्थित तरीके से अभियान चलाया जा रहा है.
'बौद्ध धर्म को नष्ट करने की चीन की कोशिश'
बोधगया में प्रवचन कार्यक्रम में दलाई लामा ने कहा, "हम बौद्ध धर्म में दृढ़ विश्वास रखते हैं, जब मैं ट्रांस-हिमालयी क्षेत्रों का दौरा करता हूं तो मुझे स्थानीय लोग धर्म के प्रति समर्पित पाते हैं और यह मंगोलिया और चीन में भी है, हालांकि चीन की सरकार इस धर्म को खतरे के रूप में देखती है और इसे नष्ट करने की कोशिश करती है, लेकिन वे सफल नहीं हुए हैं. चीनी सरकार की ओर से बौद्ध धर्म को काफी नुकसान पहुंचाया गया लेकिन बौद्ध धर्म को चीन से नष्ट नहीं किया जा सका''.
कई बौद्ध विहारों को नष्ट करने का आरोप
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई ने आगे कहा कि आज भी चीन में बौद्ध धर्म को मानने वाले कई लोग हैं. दलाई लामा ने कहा कि चीनी सरकार ने कई बौद्ध विहारों को नष्ट कर दिया, लेकिन चीन में बौद्ध धर्म के अनुयायियों की संख्या कम नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि चीन में अभी भी कई बौद्ध मठ मौजूद हैं और वहां के लोगों का बौद्ध धर्म से गहरा संबंध है.
सीएम पेमा खांडू भी कार्यक्रम में पहुंचे
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Pema Khandu) भी शनिवार (31 दिसंबर) को बोधगया (Bodh Gaya) के कालचक्र मैदान में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के प्रवर्चन कार्यक्रम में शामिल हुए. दलाई लामा के प्रवचन को 80,000 से अधिक बौद्ध भक्तों ने सुना.
ये भी पढ़ें: