Himachal CM Sukhwinder Singh Sukhu: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) को वर्षों से भारत में रह रहे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) ने बधाई दी है. 


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दलाई लामा ने कहा, ''62 वर्षों से ज्यादा समय से भारत मेरा घर रहा है और उसमें से ज्यादातर वक्त मैं यहां धर्मशाला में रहने पर खुश हुआ हूं. नतीजतन, मैं मुख्यमंत्री का जिक्र 'हमारे मुख्यमंत्री' के रूप में करता हूं.''






पीएम मोदी और गृहमंत्री राजनाथ ने दी सुक्खू को बधाई


कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार (11 दिसंबर) को हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. उनके सीएम बनने पर कई दिग्गज राजनीतिक हस्तियों की प्रतिक्रियाएं बधाई और शुभकामना संदेशों के रूप में आ रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर सुक्खू को बधाई दी और राज्य के विकास की रफ्तार को बढ़ाने के लिए केंद्र की ओर से सहयोग किए जाने का आश्वासन दिया. 






केंद्रीय रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह भी सुक्खू को बधाइयां देने वालों में शामिल हैं. गृह मंत्री ने ट्वीट के जरिये कहा कि वह सुखविंदर सिंह सुक्खू को हिमाचल के मुख्यमंत्री और मुकेश अग्निहोत्री को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई देते हैं और उनके सफल कार्यकाल की कामना करते हैं.


मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने ये कहा


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शपथ समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए सुक्खू और अग्निहोत्री को शुभकामनाएं दी हैं. खरगे ने ट्वीट में लिखा, ''देवभूमि हिमाचल प्रदेश के विकासखंड में अब एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है. सुखविंदर सिंह सुक्खू को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और मुकेश अग्निहोत्री को उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक शुभकामनाएं. हिमाचल के हर नागरिक का सहृदय अभिनंदन.'' 


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से मौजूदा सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया, जिसमें लिखा, ''सुखविंदर सिंह सुक्खू को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और मुकेश अग्निहोत्री को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समस्त प्रदेशवासियों को इस नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं. कांग्रेस सरकार अपने सभी वादे पूरे करने के लिए प्रतिबद्ध है.'' 


नए सीएम-डिप्टी सीएम को प्रियंका गांधी ने भी दी शुभकामनाएं


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इसी से मिलती-जुलती प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट में बधाई संदेश के अलावा, यह और लिखा है, ''देवभूमि की जनता ने कांग्रेस को ऐतिहासिक जनादेश दिया है. मुझे विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में प्रदेश विकास का नया अध्याय लिखेगा.''






बता दें कि हिमाचल प्रदेश के नए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू चार बार के कांग्रेस विधायक है और राजनीति का वर्षों का अनुभव रखते हैं. करियर की शुरुआत उन्होंने एक छात्र नेता के तौर पर की थी और आज (11 दिसंबर) वह हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं. मुख्यमंत्री के रूप में नाम का चयन होने पर सुक्खू ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और गांधी परिवार के प्रति अभार जताया था.


यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: पीएम मोदी ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को दी बधाई, बोले- केंद्र की ओर से हर संभव सहयोग मिलेगा