PM Modi Lumbini Visit: नेपाल यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बयान जारी किया है. अपने बयान में उन्होंने कहा कि वे नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर 16 मई को नेपाल के लुंबिनी का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस दौरे के दौरान बुद्ध जयंती के शुभ अवसर पर माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे, प्रधानमंत्री के बयान में कहा गया है, ''भगवान बुद्ध के जन्म के पवित्र स्थल पर श्रद्धा अर्पित करने के लिए लाखों भारतीयों के नक्शेकदम पर चलने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं.''


पिछले महीने नेपाल के प्रधानमंत्री ने भारत यात्रा के दौरान दोनो देशों के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की थी, इसमें जलविद्युत, विकास और कनेक्टिविटी सहित कई क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करने के लिए अपनी साझा समझ का निर्माण जारी रखने पर सहमति बनी थी, अब दोनो देशों के पीएम एक महीने में दूसरी बार मिलेंगे. 


PM बुद्ध जयंती के मौके पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पवित्र मायादेवी मंदिर में जाने के अलावा, पीएम मोदी लुंबिनी मठ क्षेत्र में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज के 'शिलान्यास' समारोह में भी भाग लेंगे, साथ ही पीएम मोदी नेपाल सरकार द्वारा आयोजित बुद्ध जयंती के अवसर पर आयोजित समारोहों में भी भाग लेंगे. विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री की अगली नेपाल यात्रा दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय आदान-प्रदान से उत्पन्न द्विपक्षीय संबंधों को गति प्रदान करेगी और भारत द्वारा पड़ोस को दी जाने वाली प्राथमिकता को प्रदर्शित करेगी.


भारत के साथ नेपाल के बेजोड़ संबंध
पीएम मोदी ने इस दौरान ये भी कहा, ''नेपाल के साथ भारत के बेजोड़ संबंध हैं,  भारत और नेपाल के बीच सभ्यतागत और लोगों के बीच घनिष्ठ संबंधों की स्थायी इमारत है, इस यात्रा का उद्देश्य इन समय-सम्मानित संबंधों का जश्न मनाना और उन्हें और गहरा करना है, जिन्हें सदियों से बढ़ावा दिया गया है और इसके परस्पर-मिलन का लम्बा इतिहास है. पीएम मोदी के नेपाल दौरे से पहले लुंबिनी में भव्य तैयारियां जोरों पर हैं. 2014 के बाद से प्रधानमंत्री की यह पांचवीं नेपाल यात्रा होगी.


यह भी पढ़ेंः


Chintan Shivir में उठी मांग राहुल गांधी बनें अध्यक्ष, 'जनजागरण यात्रा' कर जनता से करें संवाद


Central Government के इस फैसले से आएगी गेहूं और आटा की कीमतों में कमी, बढ़ती कीमतों पर लगेगी लगाम