(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मौत की अफवाह पर अमर सिंह ने जारी किया वीडियो, बोले- टाइगर अभी जिंदा है
भारतीय सियासत का कभी चर्चा का केंद्र रहे अमर सिंह सिंगापुर में गंभीर बीमारी का इलाज करा रहे हैं. इसी बीच उनकी मौत की खबर कहीं से उड़ गई. खबर का खंडन करने के लिए अमर ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने ट्वीट का कैप्शन दिया-टाईगर अभी जिंदा है.
सोशल मीडिया: समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह की मौत की अफवाह उड़ने के बाद उन्होंने खुद इसका खंडन किया है. अमर सिंह ने सिंगापुर से अपने ट्विटर हैंडिल से वीडियो जारी कर कहा है कि अभी वो जिंदा हैं. और जल्द ही वापस लौटने वाले हैं. उन्होंने कहा कि अभी उनकी हिम्मत, जोश और होश बाकी है.
अमर सिंह ने वीडियो जारी कर तसा कंज
अमर सिंह इन दिनों सिंगापुर में इलाज के लिए गए हुए हैं. उनकी बीमारी का अभी खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन इतना उन्होंने जरूर संकेत दिया है कि उनकी सर्जरी होनेवाली है. सोमवार को उन्होंने अपनी मौत की खबर की अफवाह फैलानेवालों पर वीडियो के जरिए तंज कसते हुए कहा, "मेरे बहुत सारे 'शुभचिंतक' मेरी मौत देखना चाहते हैं. मगर मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि अभी मैं जिंदा हूं. मेरा जोश, हिम्मत और होश अभी बाकी है." वीडियो संदेश में उन्होंने संकेत दिया कि जल्द ही उनकी वापसी होनेवाली है. अमर सिंह ने डॉक्टरों के हवाले से बताया कि अभी उनका मस्तिष्क 10 साल के बच्चे के मस्तिष्क की तरह सक्रिय है.
बीमारी में भी अमर करते रहते हैं टिप्पणी सिंगापुर में गंभीर बीमारी की हालत में भी अमर सिंह भारत के राजनीतिक हालात पर टिप्पणी करते रहे हैं. उनका ताजा वीडियो दिल्ली दंगों पर था. जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर हुसैन को सामूहिक हत्यारा बताया था. साथ ही अंकित शर्मा के परिजनों को 1 करोड़ दिये जाने पर सवाल उठाते हुए दिल्ली सरकार से हिंसा में मारे गये मृतकों से भेदभाव ना करने की अपील की थी. इससे पहले फरवरी में भी उन्होंने एक इमोशनल वीडियो जारी किया था. जिसमें अमिताभ बच्चन से अपनी कटुता के लिए क्षमा मांगते हुए देखा गया था.Tiger Zinda Hai!! pic.twitter.com/YWm3Sb0Yuw
— Amar Singh (@AmarSinghTweets) March 2, 2020
#TahirHussian of @AamAadmiParty is supposedly a mass murderer. The announcement of 1cr compensation & a govt job will not bring back #AnkitSharma. Why not the same compensation to each person died in #DelhiViolance as entire Delhi is ur responsibility. No discrimination pls.
— Amar Singh (@AmarSinghTweets) March 2, 2020
पश्चिम बंगालः कांग्रेस और सीपीएम ने अमित शाह की रैली स्थल का 'शुद्धिकरण' किया
जयपुर में सामने आया कोरोना वायरस का मामला, सीएम गहलोत ने की हाई लेवल मीटिंग