नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सात सीटें ऐसी रहीं जहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला हुआ और जीत-हार का अंतर एक हजार से कम मतों का रहा. इनमें एक सीट तो ऐसी रही जहां 57 मतों से जीत-हार का फैसला हुआ.
चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में हुए विधानसभा चुनाव के मतगणना के दौरान कांटे के मुकाबले के लिए सबसे अधिक चर्चा में पश्चिम बंगाल का नंदीग्राम रहा. जहां मुकाबला ममता बनर्जी और उनके पूर्व सिपहसालार शुभेंदु अधिकारी के बीच था.
इस सीट पर अधिकारी ने ममता को 1,956 मतों से पराजित किया लेकिन इससे भी कड़ा मुकाबला दिनहाटा, बलरामपुर, दंतन, कुल्टी, तमलुक, जलपाईगुड़ी और घाटाल में रहा, जहां जीत-हार का अंतर 57 से लेकर 966 मतों का रहा.
दिनहाटा में हुआ सबसे नजदीकी मुकाबला
सबसे कड़ा और नजदीकी मुकाबला कूच बिहार के दिनहाटा विधानसभा क्षेत्र में हुआ. जहां मुकाबला बीजेपी के सांसद निषिथ पारामाणिक और तृणमूल कांग्रेस के उदयन गुहा के बीच था. इस मुकाबले में बाजी पारामाणिक के हाथ लगी. उन्होंने गुहा को 57 मतों के अंतर से पराजित किया.
इस मुकाबले में पारामाणिक को 1,16,035 मत मिले जबकि गुहा को 1,15,978 मत मिले. पारामाणिक पहले तृणमूल कांग्रेस में थे लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले वह बीजेपी में शामिल हो गए थे और उन्होंने कूच बिहार से लोकसभा का चुनाव भी जीता.
इन सीटों पर भी दिखी जबरदस्त टक्कर
दिनहाटा के बाद पुरुलिया जिले के बलरामपुर में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला. इस विधानसभा सीट पर बीजेपी के बनेश्वर महतो ने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक शांतिराम महतो को 423 मतों से पराजित किया. बनेश्वर महतो को 89,521 मत मिले जबकि शांतिराम महतो को 89,098 मत मिले.
इसी प्रकार का मुकाबला पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दंतन विधानसभा सीट पर देखने को मुकाबला. यहां तृणमूल कांग्रेस के बिक्रम चंद्र प्रधान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के शक्तिपद नायक को 623 मतों से पराजित किया. प्रधान को 95,209 मत मिले जबकि नायक को 94,586 मत मिले.
पश्चिम बर्द्धमान जिले की कुल्टी सीट पर जीत-हार का अंतर 679 मतों का रहा. यहां बीजेपी के अजय कुमार पोद्दार ने तृणमूल कांग्रेस के उज्जल चटर्जी को पराजित किया. पोद्दार को कुल 81,112 मत मिले जबकि चटर्जी को 80,433 मत मिले.
यहां भी दिखा कड़ा मुकाबला
पूर्वी मेदिनीपुर जिले के तमलुक विधानसभा सीट पर भी बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन बाजी आखिरकार तृणमूल कांग्रेस के सौमेन महापात्रा के हाथ लगी. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार हरेकृष्ण बेरा को 793 मतों से पराजित किया. महापात्रा को 1,08,243 मत मिले जबकि बेरा को 1,07,450 मत मिले.
जलपाईगुड़ी विधानसभा सीट पर भी मुकाबला नजदीकी रहा. यहां तृणमूल कांग्रेस के प्रदीप कुमार बर्मा ने बीजेपी के सौजीत सिंह को 941 मतों के अंतर से हराया. बर्मा को 95,668 मत मिले जबकि सिंह को 94,727 मत मिले.
ऐसा ही मुकाबला पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के घाटाल सीट पर देखने को मिला. यहां बीजेपी के सीतल कपट को 966 मतों से जीत मिली. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को शंकर दोलाई को पराजित किया. उन्हें 1,04,846 मत मिले जबकि कपट 1,05, 812 मत लेकर विजयी हुए.
यह भी पढ़ें: West Bengal Election Result: राज्यपाल से मिलने जाएंगी ममता बनर्जी, शाम सात बजे होगी मुलाकात