Kisan Garjana Rally: भारतीय किसान संघ की किसान गर्जना को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से न केवल सुरक्षा के बंदोबस्त किए हैं बल्कि यातायात के इंतजाम भी किए गए हैं. सोमवार को सप्ताह का पहला कामकाजी दिन होता है, ऐसे में किसान रैली में आने वाली भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता के लिए ट्रैफिक डायवर्जन सुझाए हैं.
ट्रैफिक डायवर्जन की अगर बात करें तो महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मीरदर्द चौक, बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक रणजीत सिंह फ्लाईओवर, इसके अलावा, मिंटो रोड आर/एल से आर/ए कमला बाजार और विवेकानंद मार्ग, जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक) आर/ए कमला मार्केट से गुरु नानक चौक, चमन लाल मार्ग, आसफ अली रोड की ओर अजमेरी गेट, पहाड़गज चौक और झंडेवालान गोल चक्कर, देश बंधु गुप्ता रोड से अजमेरी गेट तक, इन सभी इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन देखने को मिल सकता है.
यातायात प्रतिबंध
पुलिस का कहना है कि अगर यातायात जाम जैसे हालात बनते हैं तो इन मार्गों पर यातायात प्रतिबंध लगाया जा सकता है, जो सोमवार सुबह 9 बजे से लगाया जा सकता है. ये मार्ग कुछ इस तरह हैं महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मीरदर्द चौक, बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक रणजीत सिंह फ्लाईओवर. मिंटो रोड आर/एल से आर/ए कमला बाजार. विवेकानंद मार्ग. जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक) आर/ए कमला मार्केट से गुरु नानक चौक. चमन लाल मार्ग. असफ अली रोड की ओर अजमेरी गेट, पहाड़गज चौक और झंडेवालान गोल चक्कर, देश बंधु गुप्ता रोड से अजमेरी गेट तक.
ट्रैफिक गाइडलाइन्स जारी करते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इन मार्गों पर सफर करने से बचें. इसके अलावा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्री समय से पहले पहुंचने की कोशिश करें. साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा लोग सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के एयरपोर्ट के पास 45 मिनट ट्रैफिक में फंसे रहे जेट एयरवेज के सीईओ संजीव कपूर, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल