Bharat Jodo Yatra In Haryana: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) अभी ब्रेक पर है. तीन जनवरी को से यात्रा का अगला फेज शुरू होगा. यह यात्रा दिल्ली के बाद, अब यूपी से होते हुई 5 जनवरी को हरियाणा में प्रवेश करेगी. वहीं, यात्रा को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने रविवार को बताया कि कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के लिए राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
उन्होंने कहा, ''सुरक्षा इंजताम को देखते हुए हमने कांग्रेस से उनकी यात्रा का रूट और पड़ाव की जानकारी मांगी है. हम राहुल के लिए हरियाणा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रहे हैं और हमने प्रशासन को कड़ी सुरक्षा देने को कहा है.'' कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा यूपी से पांच जनवरी की शाम पानीपत जिले के सनौली खुर्द गांव के रास्ते हरियाणा में प्रवेश करेगी.
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने उठाया था सुरक्षा चूक का मुद्दा
इससे पहले 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मुद्दा कांग्रेस ने जोर-शोर से उठाया. कांग्रस पार्टी के नेता केसी वेणुगोपाल ने सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सुरक्षा में चूक की शिकायत की थी.
इसे लेकर केंद्रीय रिर्जव सुरक्षा बल ने (CRPF) ने जवाब दिया था कि राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर जो गाइडलाइंस जारी की गईं, उनको खुद राहुल गांधी की तरफ से तोड़ा गया है. CRPF के अनुसार, राहुल ने 113 बार सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है और उन्हें इन सुरक्षा उल्लंघनों की जानकारी समय-समय पर दी जाती है.
10 महीने में राहुल गांधी की सुरक्षा में 5 बार चूक!
बता दें कि दिल्ली में 24 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कथित तौर पर राहुल की सुरक्षा में चूक हुई थी. पिछले 10 महीने में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक की खबरें 5 बार सामने आई हैं. 2 बार पंजाब, एक बार राजस्थान और एक बार मध्य प्रदेश में राहुल की सुरक्षा में कथित चूक हुई थी. राहुल की सुरक्षा में चूक को लेकर CRPF ने बयान जारी किया था. राहुल गांधी को CRPF की Z+ सुरक्षा प्रदान की गई है.
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: आधार कार्ड देखने के बाद आतंकियों ने अल्पसंख्यकों के घरों को बनाया निशाना, राजौरी में 4 की मौत-6 घायल