नई दिल्ली: निर्भया कांड में दोषी विनय शर्मा की दया याचिका के मामले में आज तिहाड़ जेल प्रशासन ने राष्ट्रपति भवन को अपनी रिपोर्ट भेजी दी है. राष्ट्रपति भवन को दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि विनय शर्मा ने दया याचिका भेजते समय जेल अधिकारियों के सामने अपने हस्ताक्षर किए थे और अंगूठा लगाया था. तिहाड़ जेल प्रशासन की रिपोर्ट इस मामले में अहम मोड़ साबित हो सकती है.


निर्भया केस में चार दोषियों में से एक दोषी विनय शर्मा की दया याचिका को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन ने राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट भेज दी है. राष्ट्रपति इस मामले में कानूनी सलाह मशवरा कर रहे हैं. कानूनी सलाह के बाद राष्ट्रपति इस मामले में अपना फैसला देंगे. माना जा रहा है कि राष्ट्रपति दया याचिका को खारिज भी कर सकते हैं.


इस मामले में विनय ने पहले राष्ट्रपति के सामने दया याचिका दाखिल की थी और उसके बाद उसने अपनी दूसरी याचिका अधिकारियों को दी थी जिसमें कहा गया था कि वह अपनी पहली याचिका विड्रॉ करना चाहता है. वहीं उसके वकील ने भी कहा था कि विनय शर्मा ने कोई दया याचिका राष्ट्रपति के सामने नहीं लगाई है.


आज ही के दिन हुआ था निर्भया कांड

आज ही के दिन 16 दिसंबर, 2012 की शाम दक्षिणी दिल्ली के मुनीरका बस स्टॉप पर एक खाली प्राइवेट बस में अपने दोस्त के साथ चढ़ी थी. 23 वर्षीय पैरा मेडिकल छात्रा के साथ छह लोगों ने चलती बस में गैंग रेप किया और क्रूरता की सारी हदें पार करने के बाद उसे और उसके दोस्त को महिपालपुर में सड़क किनारे फेंक दिया था.


पीड़िता का इलाज पहले सफदरजंग अस्पताल में चला, उसके बाद बेहतर इलाज के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने उसे सिंगापुर भेजा था. वारदात के तेरहवें दिन पीड़िता ने दम तोड़ दिया था.


अरविंद केजरीवाल ने कहा- दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जानी चाहिए


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ये मांग की कि 2012 में निर्भया के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या करने वाले दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा, "देश की तरह हम भी चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए. सभी लंबित औपचारिकताओं को तेजी से पूरा किया जाना चाहिए."


18 दिसंबर दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगी कोर्ट


दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में 13 दिसंबर को निर्भया मामले की सुनवाई टल गई. दोषियों की जल्द फांसी के लिए अभी और इंतजार करना होगा. कोर्ट अब इस मामले पर 18 दिसंबर दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगा. दिल्ली की तिहाड़ जेल में चारों दोषी बंद हैं.


निर्भया की मां ने चारों दोषियों के लिए जल्द से जल्द फांसी की मांग की है. निर्भया की मां का कहना है कि यह दोषी सुप्रीम कोर्ट से तक फांसी की सजा सुनाए जाने के बावजूद अभी भी जेल में ही बंद है.